अमेरिकी प्रोडक्ट पर भी टैरिफ! मैक्सिको की लेडी प्रेसिडेंट ने ट्रंप को दिया करारा जवाब
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और चीन के खिलाफ नए टैरिफ आदेशों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कनाडाई वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने के अपने वादे पर अमल करेंगे.
मैक्सिको ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का जवाब टैरिफ लगाकर दिया है. मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने शनिवार को कहा कि अमेरिका द्वारा मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने के बाद उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को मैक्सिको के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों को लागू करने का आदेश दिया है. शीनबाम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, जोर देकर कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ टकराव नहीं बल्कि सहयोग और बातचीत चाहती है.
वामपंथी नेता क्लाउडिया शीनबाम ने बार-बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तनाव को शांत करने की कोशिश की है. उन्होंने अक्टूबर में मैक्सिको के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से अब तक के अपनी सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. शीनबाम ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान घातक सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल (एक तरह का ड्रग्स) की 20 मिलियन खुराक जब्त की गई, साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े 10,0000 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ें: टैरिफ के बदले टैरिफ... ट्रंप ने 25 फीसदी ड्यूटी लगाई तो भड़क उठा कनाडा, ट्रूडो ने भी कर दिया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और चीन के खिलाफ नए टैरिफ आदेशों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कनाडाई वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने के अपने वादे पर अमल करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का फैसला, अमेरिका में सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल की तस्करी और अवैध प्रवासियों की एंट्री रोकने में शीनबाम सरकार की विफलता के कारण लिया है.
यह भी पढ़ें: कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ की चोट, ट्रंप ने एक्शन की कर दी शुरुआत
टैरिफ से अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मैक्सिको के साथ आर्थिक गतिरोध का खतरा है. दोनों देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना के बीच, अमेरिका के साथ उनके दशकों पुराने व्यापार संबंध खराब हो सकते हैं. व्हाइट हाउस ने सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट की पुष्टि की कि ट्रंप प्रशासन कनाडा के लगभग सभी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है. वहीं कनाडाई तेल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा सकता है. ये टैरिफ रेट 4 फरवरी से प्रभावी होने वाले हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक बार फिर विमान दुर्घटना हुई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. देखिए यूएस टॉप 10
चीन तेजी से अपनी परमाणु क्षमता बढ़ा रहा है. साथ ही वो परमाणु युद्ध के समय अपने बचाव की पूरी तैयारी भी कर रहा है. कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे पता चला है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा मिलिट्री कमांड सेंटर बना रहा है जो परमाणु युद्ध के समय शी जिनपिंग समेत चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की रक्षा करेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही अपनी विस्तारवादी योजनाएं साफ कर दी है. वो ग्रीनलैंड की खरीदना चाहते हैं, पनामा नहर पर दोबारा नियंत्रण की बात कर रहे हैं और कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं. ट्रंप की इन नीतियों में अमेरिका की ऐतिहासिक अवधारणा मैनिफेस्ट डेस्टिनी की झलक देखने को मिलती है.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में युद्धरत जनजातियों के बीच संघर्ष विराम समझौते की देख रेख कर रहे प्रशासनिक अधिाकरी पर हथियारबंद अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मनन पर हमले के कारण इलाके में शांति की कोशिशों में फिर से परेशानियां आ गई है.
लेविट ने कहा, 'मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ और हमारे देश में भेजे गए अवैध फेंटेनाइल के लिए चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जिसने 10 लाख अमेरिकियों की जान ले ली है.' लेविट ने 1 मार्च से टैरिफ की रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया, जैसा कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया था.