Father's Day पर फैंस को मैसेज देना चाहते हैं मेकर्स, 'वाघले की दुनिया' में होगी इस अनोखे पहल की शुरूआत
AajTak
फादर्स डे के खास मौके पर वाघले की दुनिया में फैंस को एक बेहद ही खूबसूरत मेसेज वाला ट्रैक देखने को मिलेगा. शो के मेकर जेडी मजेठिया ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आने वाले ऐपिसोड में उनके निजी जीवन की कुछेक झलक भी दिखेगी.
वाघले की दुनिया टीवी शो के पॉप्युलर शो में शुमार हैं. ऐसे में दर्शकों को फादर्स डे के मौके पर जेडी उन्हें एक खूबसूरत मेसेज देने की पहल करने जा रहे हैं.
बता दें जेडी मजेठिया ने आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान आने वाले एपिसोड का खुलासा करते हुए बताया है कि वे सीजन में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के तर्ज पर दो बेटियों के इर्द-गिर्द कहानी का ताना-बाना बुनने जा रहे हैं.
जेडी आगे बताते हैं, मैं कहीं ना कहीं इस कहानी से खुद को पूरी तरह रिलेट कर पाता हूं. मुझे गर्व है कि मेरी दो बेटियां हैं और मैं चाहता हूं कि इंडिया में हर कोई बच्चों के जेंडर की चिंता छोड़ उनकी अच्छी परवरिश पर ध्यान दे. मैं इस ऐपिसोड से खुद को बहुत इमोशनली कनेक्ट भी पाता हूं. मेरे आस-पास में कई ऐसे केसेज रहे हैं, जहां बेटे के प्रेशर में लोगों ने अबॉर्शन करवाए हैं, चुपके से नन्हीं बच्चियों की जान ली हैं. एक बेटी के पिता होने पर यह सब देखकर बहुत दुख होता है. आप ही देखें, आज हमारे समाज ने कितनी तरक्की कर ली है, चारों तरफ बेटियों का ही तो जलवा है. कोई पायलट है, तो कोई एस्ट्रोनॉट तो कोई एडमिनिस्ट्रेशन संभाल रही है. हर जगह तो लड़कियों का परचम है, फिर ऐसी सोच को हम क्यों नहीं बदल पाते हैं कि बेटे होंगे, तो ही वंश आगे बढ़ेगा क्योंकि बेटियों से नहीं बढ़ पाते हैं.
Confirmed: हम पांच की स्वीटी ही बनेंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन
'इस देश की दिक्कत क्या है न कि लोगों को पहली बेटी के बाद दूसरी बेटी ही चाहिए. यहां अगर आपको दो बेटियां हो गई, तो आपसे ज्यादा सोसायटी को चिंता होने लगती है कि आखिर वंश कैसे आगे बढ़ेगा. दो बेटियों के पिता होने की वजह से मैं कई सालों से लोगों की बिना वजह वाली सहानुभूति झेलता आ रहा हूं. जबकि मैं और मेरा परिवार अपनी बेटियों से खुश हैं और मुझे किसी बेटे की जरूरत नहीं है. सबकुछ इतना मॉडर्न हो चुका है उसके बावजूद इस सोच में बदलाव नहीं देखा है. चाहे आप छोटे शहरों की बात करें या फिर किसी भी मेट्रो सिटी को ही ले लें. बस अब मैंने यही सोचा है कि इस फादर्स डे के मौके पर मैं क्यों न कुछ ऐसा मेसेज दूं, जो एक बदलाव की पहल करे और यही वजह है कि मैंने वाघले की दुनिया के आने वाले ऐपिसोड में कुछ ऐसा ही ट्रैक लाने जा रहा हूं. यह ट्रैक एक पिता होने के नाते मैं अपनी बेटियों को डेडिकेट करना चाहूंगा' ये कहना है वाघले की दुनिया के प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया का.
Vidyut Jammwal ने फीमेल फैन को अपनी लग्जरी कार में कराई सैर, पैपराजी से बोले- वादा करता हूं वापस ले आऊंगा
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.