![Fastest Century in T20 World Cup: तेज शतक के मामले में IPL के सामने नहीं टिकता टी20 वर्ल्ड कप... आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202405/665770bf89f99-chris-gayle-fastest-century-in-t20-world-cup-and-ipl-291526162-16x9.jpg)
Fastest Century in T20 World Cup: तेज शतक के मामले में IPL के सामने नहीं टिकता टी20 वर्ल्ड कप... आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार 2 जून (भारतीय समयानुसार) से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. जबकि फाइनल 29 जून को होगा. इस बार ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, विल जैक्स, विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मिलर जैसे स्टार खिलाड़ियों से धांसू रिकॉर्ड की उम्मीद है. इनमें सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड काफी खास है. आइए जानते हैं रिकॉर्ड्स के बारे में...
Fastest Century in T20 World Cup and IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ 26 मई को ही खत्म हो गया है. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैम्पियन बनी. मगर अब फैन्स को रोमांचक मुकाबलों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा.
दरअसल, 2 जून (भारतीय समयानुसार) से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इसका खिताबी मुकाबला यानी फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कनाडा, यूएसए, नामीबिया, ओमान और नेपाल जैसी कमजोर टीमें भी शामिल हैं.
ऐसे में फैन्स को इस बार रनों की दनादन बरसात देखने को मिल सकती है. इन कमजोर टीमों के खिलाफ ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, विल जैक्स, विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मिलर जैसे प्लेयर अपना बल्ला धांसू अंदाज में चला सकते हैं और वर्ल्ड कप इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
IPL 2024 के सबसे तेज टॉप-3 शतक
इनमें सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड काफी खास है, जिस पर सभी फैन्स की नजरें रहेंगी. हाल ही में हुए IPL में तीन खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से धूम मचाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में तेज शतक जमाए थे. यह टॉप-3 प्लेयर अब वर्ल्ड कप में भी उतरने वाले हैं.
यह तीनों प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड के अलावा इंग्लैंड के विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हेड ने 39 गेंदों पर इस 2024 IPL सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. उसके बाद RCB के लिए विल जैक्स ने 41 और पंजाब किंग्स के लिए बेयरस्टो ने 45 गेंदों पर तेज शतक जमाए थे.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.