
Farhaan Behardien: स्टार ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 18 साल के करियर पर विराम
AajTak
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. फरहान के ऐलान के बाद साउथ अफ्रीका के कई स्टार्स क्रिकेटर्स ने उन्हें दूसरी पारी की बधाई दी.
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 27 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फरहान ने इसका ऐलान किया. साउथ अफ्रीका के लिए 50 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले इस प्लेयर के रिटायरमेंट के बाद दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें करियर के लिए बधाई दी है.
39 साल के फरहान बेहरदीन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्तों और परिवार का शुक्रिया जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया. सभी कोच, सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया जो करियर में मेरे साथ काम किए. मेरे सभी साथी खिलाड़ी जिनके साथ मैंने किसी ना किसी स्तर पर खेला, सभी हीरो जिनके साथ मुझे खेलने का सौभाग्य मिला उन सभी का शुक्रिया.
pic.twitter.com/PN0PCWzAKA
फरहान बेहरदीन का क्रिकेट करियर फरहान बेहरदीन ने साउथ अफ्रीका के लिए 59 वनडे मैच में 1074 रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत करीब 30 का रहा. जबकि उनके नाम 6 अर्धशतक भी रहे, उन्होंने कुल 38 टी-20 मैच में 518 रन बनाए. अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो फरहान के नाम 125 मैच में करीब 40 की औसत से 7 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं, उनके नाम 12 फर्स्ट क्लास शतक भी हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 2012 में टी-20, 2013 में वनडे डेब्यू किया था. जबकि फरहान ने अपना आखिरी टी-20 मैच 2018 और आखिरी वनडे मैच 2018 में ही खेला था. हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 2004 में डेब्यू किया और 23 दिसंबर, 2022 को आखिरी मैच खेला.
दिग्गजों ने किया सैल्यूट फरहान बेहरदीन के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने उन्हें विदाई दी. एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, एल्बी मोर्कल समेत अन्य कई क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर फरहान को विश किया. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है. मेलबर्न में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती दो दिन में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.