Exclusive: 'जब तक है जान' में शाहरुख के दोस्त बनना चाहते थे विक्की कौशल, ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट
AajTak
Exclusive:'जब तक हैं जान' फिल्म में शाहरुख के दोस्त के किरदार जैन के लिए विक्की कौशल ने भी ऑडिशन दिया था. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, वो कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल की लिस्ट में शुमार है. अभी तक विक्की और कटरीना ने भले ही साथ फिल्में न की हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब ये एक स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते थे. उस वक्त शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था!
जैन के किरदार के लिए रिजेक्ट हो गए थे विक्की
फिल्म 'जब तक है जान' तो याद होगी आपको, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेज संग रोमांस करते दिखे थे. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. इसमें एक और अहम किरदार था, जिसे निभाया था शारिब हाशमी ने. शारिब इस फिल्म में शाहरुख के करीबी दोस्त जेन के किरदार में थे. लेकिन क्या आपको पता है इस किरदार के लिए शारिब के अलावा भी किसी टॉप एक्टर ने ऑडिशन दिया था? ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल थे. अगर विक्की रिजेक्ट न हुए होते, तो शायद आज बात कुछ और होती. दरअसल विक्की ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. मेकर्स को विक्की 'जैन' के किरदार के लिए सुटेबल नहीं लग रहे थे. यही वजह है कि ऑडिशन देखने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.
क्यों विक्की से नाराज थे शारिब हाशमी
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करने के दौरान शारिब को इस बात का पता लगा. आजतक से बातचीत के बीच शारिब ने इसका खुलासा किया. शारिब बताते हैं,'विक्की कौशल आज इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है. उसने एक्टिंग के दम पर अपनी काबिलियत साबित की है. जरा हटके जरा बचके में उनके साथ काम करने का मौका मिला. मैंने इस दौरान विक्की को मजाक के लहजे में बताया कि मैं आपसे नाराज हूं क्योंकि मैं संजू के कमली किरदार के लिए ऑडिशन देने गया था और वो रोल आप उड़ा ले गए. हालांकि विक्की ने उस किरदार में भी अपनी जान फूंक दी थी. बेहतरीन काम किया था. इस पर विक्की ने हंसते हुए मुझसे कहा, 'तब तो मेरी नाराजगी आपसे ज्यादा गहरी होनी चाहिए क्योंकि आप जब तक है जान में जैन का किरदार लेकर उड़ गए थे. मैंने उस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और रोल आपको मिल गया.'
शारिब आगे कहते हैं, 'मैं विक्की की बात सुनकर हैरान हो गया था. यह वाकई में हुआ था. उन्होंने जबतक है जान के लिए ऑडिशन दिया था. यही होती है किस्मत और एक्टर की जर्नी. हालांकि आज हम दोनों जहां पर हैं, अपने-अपने काम से संतुष्ठ और खुश हैं.'
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.