
England vs New zealand Test: इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड टीम में 'कोरोना विस्फोट', चौथा मेंबर पॉजिटिव मिला
AajTak
न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट में 23 जून से लीड्स में खेलना है. इससे पहले 4 लोग कोरोनो पॉजिटिव पाए गए...
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. कीवी टीम में चौथा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह प्लेयर डेवॉन कॉन्वे है, जो संक्रमित पाए गए हैं. न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट में 23 जून से लीड्स में खेलना है.
डेवॉन कॉन्वे से पहले यानी बुधवार को ही ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के अलावा फिजियो विजय बल्लभ और स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन भी पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया.
वहीं, न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट ने कॉन्वे को पांच दिन के लिए आइसोलेशन में भेज दिया है. साथ ही सीरीज का आखिरी टेस्ट ही बाकी है. इस वजह से कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं लिया है. इससे पहले 20 मई को भी न्यूजीलैंड टीम में तीन लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमें दो प्लेयर हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकनर और बॉलिंग कोच शेन जुर्गेनसेन थे.
An update from camp as the team arrives in London 🏏 #ENGvNZhttps://t.co/5bhcdc11TF
अगले टेस्ट से पहले सभी के ठीक होने की उम्मीद
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक दिन पहले ही यानी बुधवार को तीन लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अब गुरुवार को बयान में कहा, 'तोनों लोग लंदन के लिए अलग-अलग यात्रा करेंगे. सभी को पांच दिन के लिए आइसोलेट किया गया है. उम्मीद है कि 23 जून को होने वाले टेस्ट से पहले तीनों ठीक होकर ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.