
England vs Australia Ashes: रूट ने डॉन ब्रेडमैन को पछाड़ा... एशेज में पहले दिन तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर
AajTak
एशेज सीरीज 2023 के पहले ही दिन इंग्लैंड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर विकेट गंवाए 14 रन बना लिए. इस पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 152 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही रूट ने ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...
England vs Australia Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 सीजन का आगाज हो गया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज पहले बर्मिंघम टेस्ट मैच का रोमांच चरम पर है. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का भी आगाज हो गया है.
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इस पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 152 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह रूट का 30वां टेस्ट शतक रहा, जिसके बदौलत उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर विकेट गंवाए 14 रन बना लिए. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर 8 रन और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में अब भी इंग्लैंड को 379 रनों की बढ़त हासिल है.
जो रूट ने डॉन ब्रेडमैन को पछाड़ा
ब्रेडमैन ने 29 टेस्ट शतक लगाए थे. मगर रूट ने अब उन्हें पछाड़ दिया है. रूट ने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 77.63 का रहा. रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि ओपनर जैक क्राउली ने 73 गेंदों पर 61 रन बनाए.
Test century No. 3⃣0⃣ for Joe Root 💯#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/OhEK67TsGQ

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.