England vs Australia Ashes: उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड को दिखाए तेवर, 26 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से लगा ऐसा पहला शतक
AajTak
एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 311 रन बना दिए हैं. उस्मान ख्वाजा (126) और एलेक्स कैरी (52) नाबाद हैं. कंगारू टीम अब भी पहली पारी में इंग्लैंड से 82 रनों से पीछे है.
England vs Australia Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 सीजन का आगाज हो गया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज पहले बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 311 रन बना दिए हैं. उस्मान ख्वाजा (126) और एलेक्स कैरी (52) नाबाद हैं.
बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का भी आगाज हो गया है. इस बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी. इस लिहाज से कंगारू टीम अब भी पहली पारी में 82 रनों से पीछे है.
एजबेस्टन में बतौर ओपनर 26 साल बाद लगा शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जमाया है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. 2022 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उस्मान ख्वाजा ने जो रूट की बराबरी कर ली है. दोनों ने सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 7-7 शतक जमाए हैं. दूसरे नंबर जॉनी बेयरस्टो हैं, जिन्होंने 6 शतक जमाए.
Usman Khawaja and Alex Carey carry Australia to stumps 🙌🏻 #Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/Y5eeAPkQVQ
ख्वाजा ने इस शतक के साथ एक और रिकॉर्ड बनाया है. वो 26 साल बाद बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज के दौरान एजबेस्टन में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आखिरी शतक मार्क टेलर ने जमाया था. उन्होंने 1997 के एजबेस्टन टेस्ट मैच में 129 रनों की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.