Eng Vs Nz: स्लिप में 1-2 नहीं 6 फील्डर...इंग्लैंड की टीम पर दिखने लगा ब्रैंडन मैक्कुलम का असर
AajTak
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिल रहे हैं. जब न्यूजीलैंड की बैटिंग चल रही थी, उस वक्त इंग्लैंड ने स्लिप में 6 फील्डर लगा दिए.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहले ही दिन 17 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन भी मैच में कई बार उथल-पुथल देखने को मिली. इस बीच टेस्ट मैच की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो टेस्ट मैच की खासियत दिखाती है. यहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 6 स्लिप लगाई हुई हैं, जो उसकी अग्रेसिव फील्डिंग को दिखाता है. क्रिकेट फैन्स इस तस्वीर को लेकर काफी इमोशनल हो गए और लंबे वक्त बाद ऐसी तस्वीर देखकर खुश हुए.
टेस्ट क्रिकेट में स्लिप में चार फील्डर तक देखे जाते हैं, लेकिन 6 फील्डर दिखना काफी अलग होता है. लेकिन इंग्लैंड की नई टीम को देखें तो यह बदलाव साफ दिखता है. इंग्लैंड टेस्ट टीम को हाल ही में नया टेस्ट कोच मिला है, ब्रैंडन मैक्कुलम.
Test cricket is back with Jimmy 🐐 bowling with SIX slips . What a sight . #ENGvNZ pic.twitter.com/66PRL59KvY
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम अपनी कप्तानी के वक्त भी आक्रामक रवैये को लेकर जाने जाते थे. मैक्कुलम ने कई बार विरोधी टीम पर हमला करने के लिए वनडे में भी 4-4 स्लिप फील्डर लगाए हैं.
Gorgeous English weather, Lords, great crowd, six slips and Jimmy Andersen back to his best, test cricket is beautiful isn’t it! pic.twitter.com/aKknbJFuR9
अब जब मैक्कुलम टेस्ट टीम के कोच हैं, तब उसका असर इंग्लैंड की फील्डिंग में भी दिखाई दिया. इंग्लैंड टीम इस वक्त नए कोच और नए कप्तान (बेन स्टोक्स) की अगुवाई में आगे बढ़ रही है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.