Easter 2022: क्यों मनाते हैं ईस्टर संडे? जानें इसका महत्व और अंडे गिफ्ट करने की परंपरा
AajTak
ऐसी मान्यताएं हैं कि प्रभु यीशु गुड फ्राइडे के तीसरे दिन पुनर्जीवित हुए थे. इसी घटना को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है. क्रिसमस के बाद ईस्टर क्रिश्चियन कम्यूनिटी का सबसे बड़ा पर्व है. ये दोनों ही त्योहार ईसाह मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाए जाते हैं. इस बार ईस्टर 17 अप्रैल को मनाया जा रहा है.
ईस्टर का त्योहार गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के पुनर्जन्म की खुशी में ये त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि प्रभु यीशु गुड फ्राइडे के तीसरे दिन पुनर्जीवित हुए थे. इसी घटना को ईस्टर संडे के नाम से जाना जाता है. क्रिसमस के बाद ईस्टर ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है. ये दोनों ही त्योहार ईसाह मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाए जाते हैं. इस बार ईस्टर 17 अप्रैल को मनाया जा रहा है.
40 दिन मनाया जाता है ईस्टर बाइबल के अनुसार, हजारों साल पहले गुड फ्राइडे के दिन ईसाह मसीह को यरुशलम की पहाड़ियों पर सूली पर चढ़ाया गया था. इसके बाद गुड फ्राइड के तीसरे दिन यानी पहले संडे को ईसाह मसीह दोबारा जीवित हो गए थे. पुनर्जन्म के बाद ईसा मसीह करीब 40 दिन तक अपने शिष्यों के साथ रहे थे. इसके बाद वे हमेशा के लिए स्वर्ग चले गए. इसलिए ईस्टर का जश्न पूरे 40 दिन तक मनाया जाता है. लेकिन आधिकारिक तौर पर ईस्टर पर्व 50 दिनों तक चलता है. इस पर्व को ईसाई धर्म के लोग बड़ी धूम-धाम और उत्साह से मनाते हैं.
कैसे मनाया जाता है ईस्टर? ईस्टर के पहले सप्ताह को ईस्टर सप्ताह कहा जाता है. इस दौरान ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना और व्रत करते हैं. ईस्टर पर्व पर सभी चर्चों को खास तौर पर सजाया जाता है. इस दिन चर्च में मोमबत्तियां जलाई जाती हैं. इसाई धर्म के कई लोग इस दिन अपने घरों को भी मोमबत्तियों से रोशन करते हैं. ईस्टर डे के दिन बाइबल का विशेष रूप से पाठ किया जाता है.
क्यों गिफ्ट दिए जाते हैं अंडे? ईस्टर पर अंडे का खास महत्व होता है. इसाई धर्म के लोग इस्टर पर्व पर अंडे सजाकर एक दूसरे को गिफ्ट करते हैं. उनकी मान्यता है कि अंडे अच्छे दिनों की शुरुआत और नए जीवन का संदेश देते हैं. दरअसल, इसाई धर्म के लोगों का मानना है कि अंडे में से जिस तरह एक नया जीवन उत्पन्न होता है, वह लोगों को नई शुरुआत का संदेश देता है.
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.
Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है. इस फोन में AI से जुड़े कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं. परफॉर्मेंस से लेकर AI फीचर्स पर कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि दावों पर कितना खरा उतरता है ये फोन. 200 मेगापिक्सल के साथ इस बार 50MP का नया अल्ट्रावाइड लेंस भी है. ये कैसा परफॉर्म करता है, आइए जानते हैं इस वीडियो में.