Renault की बड़ी तैयारी! भारत में शुरू किया वर्ल्ड-क्लॉस शोरूम, आने वाली हैं ये धांसू कारें
AajTak
Renault के इंडियन लाइन-अप में इस समय क्विड, किगर और ट्राइबर सहित कुल तीन ही मौजूद हैं. ऐसे में कंपनी भारतीय बाजार में अपने ब्रांड इमेज को पूरी तरह से बदलने की तैयारी में है. कंपनी ने तमिलनाडु के अंबत्तूर (Ambattur) में नए ग्लोबल आर्किटेक्चर फॉर्मेट पर तैयार किए गए प्रीमियम शोरूम की शुरुआत की है.
Renault India ने भारत में अपने लिए एक नई ईनिंग की शुरुआत की है. क्विड, किगर और ट्राइबर सहित कुल तीन कारों से भारतीय बाजार में सफर कर रही रेनो ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारने से पहले ही प्रीमियम डीलरशिप की शुरुआत की है. कंपनी ने तमिलनाडु के अंबत्तूर (Ambattur) में नए ग्लोबल आर्किटेक्चर फॉर्मेट पर तैयार किए गए ‘न्यू’आर (new’R) स्टोर’ डीलरशिप को शुरू किया है.
फ्रेंच कार निर्माता का ये कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को ग्लोबल लेवल की कार खरीदारी का अनुभव कराने की प्रयास कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस डीलरशिप को ख़ास तौर पर डिज़ाइन किया गया है. जिसमें बेहतर लाइटिंग के साथ-साथ कम्फर्टेबल सीटिंग एरिया और हाई-क्लास सर्विस का दावा किया जा रहा है.
रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक और कंट्री सीईओ वेंकटराम एम. ने इस डीलरशिप के लॉन्च के मौके पर कहा कि, "अंबत्तूर में नई डीलरशिप का उद्घाटन भारत में रेनो की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. भारत पहला देश है, जहां ‘न्यू’आर स्टोर’ फॉर्मेट को अपनाया जा रहा है, जिससे यह साफ होता है कि भारत रेनो की रणनीति में एक अहम स्थान रखता है. कंपनी आने वाले समय में भारत में अपने कारोबार को एक नए रूप में पेश करेगी."
सभी डीलरशिप होंगे अपडेट:
कंपनी का कहना है कि, Renault अब भारत में अपने सभी नए आउटलेट्स को इस नए फॉर्मेट के अनुसार ही बनाएगी. जबकि मौजूदा डीलरशिप्स को धीरे-धीरे अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ही, कंपनी अपनी नई विजुअल आइडेंटिटी (NVI) के तहत डीलरशिप्स को नया रूप दे रही है. इस बदलाव के तहत सभी शोरूम में अब कंपनी का नया लोगो (काले रंग की बैकग्राउंड पर सफेद रंग में लोगो) दिखेगा, जिससे ब्रांड की पहचान पहले से और बेहतर होगी. कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 तक लगभग 100 आउटलेट्स को इस नए फॉर्मेट में तैयार किया जाएगा.
आने वाली हैं ये कारें:
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.