
E-Salaam Cricket 2021: डेविड वॉर्नर ने की बड़ी भविष्यवाणी, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. वॉर्नर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का रोल महत्वपूर्ण रहेगा. साथ ही, वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की. वॉर्नर का मानना है कि सचिन के 200 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड विराट तोड़ सकते हैं. डेविड वॉर्नर ने इंडिया टुडे के क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 में कहा, 'रोहित शर्मा एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3-4 डबल सेंचुरी लगाए हैं. फाइनल मुकाबले में रोहत शर्मा कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. रोहित भारत के लिए अहम होने वाले हैं. यदि वह लंबे समय तक क्रीज पर रहेंगे, तो वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. फाइनल मुकाबले में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. ड्यूक्स गेंद और अधिक स्विंग कर सकती है. न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले के लिए बेहतर ढंग से तैयार होगी, क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चकी है.'
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.