E-Salaam Cricket 2021: आजतक पर दिग्गज बताएंगे कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन
AajTak
क्रिकेट टाइम पास नहीं, क्रिकेट तो जीने का तरीका है. तभी तो 'आज तक' क्रिकेट को एक खेल नहीं, आपकी खुशी मानकर कहता है सलाम क्रिकेट! क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर 'सलाम क्रिकेट' आपके करीब लाता है उन सितारों को, जिनके विचार आप जानना चाहते हैं.
क्रिकेट टाइम पास नहीं, क्रिकेट तो जीने का तरीका है. तभी तो 'आजतक' क्रिकेट को एक खेल नहीं, आपकी खुशी मानकर कहता है सलाम क्रिकेट! क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर 'सलाम क्रिकेट' आपके करीब लाता है उन सितारों को, जिनके विचार आप जानना चाहते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत कर क्या एक नया इतिहास रच पाएगी..? इस सवाल का जवाब देंगे आजतक के मंच पर क्रिकेट के धुरंधर.More Related News