E-Salaam Cricket 2021: अश्विन-जडेजा को साथ खिलाना सही रणनीति? सचिन ने दिया जवाब
AajTak
अब इसी सिलसिले में सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि टीम इंडिया को साथ में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को खिलाना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर सचिन ने साफ कर दिया है कि दोनों ही प्लेयर शानदार हैं और समय-समय पर अपनी काबिलियत को साबित कर चुके हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और न्यूजीलैंड एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार खड़े हैं. दोनों ही टीम मजबूत हैं, दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को फाइनल तक लाया है. अब क्रिकेट के उस महाकुंभ से ठीक पहले आजतक ई सलाम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से खास बातचीत की. जानने का प्रयास रहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत की क्या रणनीति कारगर रहेगी? ये भी जानने का प्रयास रहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो स्पिनरों को साथ में खिलाना कितना प्रभावी होने जा रहा? अश्विन-जडेजा को साथ खिलाना सही रणनीति?IND Vs ENG Match Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं.
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.