DNA ANALYSIS: अंटार्कटिका में टूटा 3 दिल्ली शहर के जितना बड़ा 'पहाड़', वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना से बड़ा खतरा
Zee News
दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड A76 अंटार्कटिका से टूटकर अलग हो गया है. ये हिमखंड 3 दिल्ली शहर के जितना बड़ा है, जो अब दक्षिणी महासागर के वेडेल सी में प्रवेश कर चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये कोरोना से भी ज्यादा बड़ा खतरा है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) और ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) का विषय अक्सर वैज्ञानिकों के शोध और सेमिनार तक ही सीमित है. इन सेमिनार में कुछ देर के लिए इस पर बात होती है लेकिन इसके बाद इस विषय को भूला दिया जाता है. जैसा कि हममें से कई लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करते हैं, वही लापरवाही हम पृथ्वी के स्वास्थ्य को लेकर भी दिखाते हैं. ये लापरवाही कितने गंभीर परिणाम दे सकती है, अब हम आपसे इस पर चर्चा करना चाहते हैं. दुनिया में सबसे बड़े बर्फ के पहाड़ (Ice Berg) का कुल श्रेत्रफल 4 हजार 320 वर्ग किलोमीटर है. यानी ये क्षेत्रफल के मामले में दिल्ली जैसे शहर से भी तीन गुना बड़ा है. दिल्ली का क्षेत्रफल लगभग 1500 वर्ग किलोमीटर है. यानी सोचिए दिल्ली जैसे तीन शहरों जितनी बर्फ की चट्टानें इस समय अंटार्कटिका (Antarctica) से टूट कर दक्षिणी महासागर की तरफ चली गई हैं. हमें लगता है कि ये पृथ्वी के खराब होते स्वास्थ्य का एक बड़ा लक्षण है. जिस Ice Shelf से ये चट्टानें टूट कर अलग हुई हैं, वो अंटार्कटिका महाद्वीप में मौजूद बड़े ग्लेशियर से घिरा हुआ है.BJP Leader Vinod Tawde Video: एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता तावड़े और नालासोपारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के बीच बैठक के दौरान पालघर के विवांता होटल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. BVA कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तावड़े को 5 करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?