Diwali Bonus: दिवाली पर मिल रहा बोनस? इस तरह Wisely Use से होगा Profit
AajTak
Modi Government ने Diwali पर central government employees को बड़ा gift देते हुए उन्हें bonus देने का ऐलान किया है. इसी तरह बहुत-सी private companies भी अपने employees को Diwali Bonus दे रही हैं. अगर आप को भी bonus मिलने वाला है या मिल चुका है, तो जाहिर है आपके लिए यह खुश होने का मौका है. आपने तो planning भी शुरू कर दी होगी कि इस bonus को कहां खर्च करना है. लेकिन अगर आप इस bonus का सही इस्तेमाल करेंगे तो happiness double हो जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि आप diwali bonus का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.