
Dinesh Karthik IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने 16 साल बाद जड़ा अर्धशतक, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
AajTak
दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 55 रनों की शानदार पारी खेलाी. इस पारी के दौरान कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है. 37 साल के कार्तिक ने शुक्रवार को राजकोट टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों की तूफानी पारी खेली. कार्तिक की इस शानदार पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.
दिनेश कार्तिक जब क्रीज पर आए तो उस समय भारत के चार विकेट गिर चुके थे. ऐसे में क्रीज में मौजूद बल्लेबाज पर दबाव होना आम बात रहती है. लेकिन कार्तिक किसी दबाव में नहीं आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 26 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल का यह पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले दिनेश कार्तिक का उच्चतम स्कोर 48 रन था, जो उन्होंने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
दिनेश कार्तिक ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था, जो भारत का भी पहला टी20 मैच रहा. मतलब कार्तिक को अपना पहला पचासा बनाने के लिए 15 साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ा था. अब कार्तिक ने अर्धशतक लगाकर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बनाए गए एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. दरअसल, कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
बनाया नंबर-6 पर सबसे बड़ा स्कोर
एमएस धोनी ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 36 साल 229 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. कार्तिक ने 37 साल और 16 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा कार्तिक भारत के लिए छठे क्रम पर बैटिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल मे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए है. कार्तिक ने इस मामले में भी धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.