
Dewald Brevis: डेवाल्ड ब्रेविस ने मचाई तबाही, 57 बॉल में बना डाले 162 रन, जड़े 13 छक्के
AajTak
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 चैलेंज लीग में डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल कर दिया है. सिर्फ 57 बॉल में 162 रनों की पारी खेल डेवाल्ड ब्रेविस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और हर किसी को हैरान कर दिया.
जूनियर एबीडी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने टी-20 क्रिकेट में एक कमाल की ऐतिहासिक पारी खेली है. साउथ अफ्रीका में चल रही CSA टी-20 चैलेंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 बॉल में सेंचुरी जड़ दी. उन्होंने यहां 57 बॉल में 162 रनों की पारी खेली और हर किसी को हैरान कर दिया. सोमवार को खेले गए टाइटन्स और नाइट्स के बीच मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने ये पारी खेली. टाइटन्स की ओर से ओपनिंग करने आए 19 साल के डेवाल्ड ने सिर्फ 57 बॉल में 162 रन बना दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के जमाए, यह रिकॉर्डतोड़ पारी देख सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी दीवाना बन गया.
Dewald Brevis 35 balls hundred.#CSAT20Challenge#DewaldBrevispic.twitter.com/gAlXLu7lFh
डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी के दमपर टाइटन्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 271 रन बनाए. ब्रेविस ने क्रीज पर आते ही अपना अटैकिंग गेम शुरू कर दिया था और इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने 18 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, फिर 35 बॉल में शतक जड़ दिया.
डेवाल्ड ब्रेविस की पारी (162 रन)
57 बॉल 162 रन 13 चौके 13 छक्के 284.21 स्ट्राइक रेट डेवाल्ड ब्रेविस अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे और आखिरी ओवर में जाकर आउट हुए. वरना उनके पास टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका था. टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी • क्रिस गेल- 175 नाबाद (66 बॉल), 2013 • एरोन फिंच- 172 (76 बॉल), 2018 • एच. मसाकद्ज़ा- 162 नाबाद (61 बॉल), 2016 • एच. जजाई- 162 नाबाद (62 बॉल), 2019 • डेवाल्ड ब्रेविस- 162 (57 बॉल), 2022
आपको बता दें कि 19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार बैटिंग कर दुनिया में अपना नाम किया. इसके बाद उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपने पाले में किया और ऑक्शन में उनपर करोड़ों रुपये खर्च किए. डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.