
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: RCB रचेगी इतिहास... या दिल्ली कैपिटल्स मारेगी बाजी, WPL फाइनल में आज 2 धुरंधर टीमों की टक्कर
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होनी है. आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से शिकस्त दी थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में आज (17 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है. आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से शिकस्त दी थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में दोनों में से जो भी टीम फाइनल में जीत दर्ज करेगी वो इतिहास रच देगी. इसके साथ ही WPL को भी नया चैम्पियन भी मिलेगा. पिछले WPL सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था.
The Captains are 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬 for the summit clash 🏆 ARE. YOU❓ #TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @DelhiCapitals | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/Na4UY55Sy4
दिल्ली कैपिल्टस लीग स्टेज के दौरान आठ मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष पर रही. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ अब तक खेले गए चारों मुकाबले जीते हैं. लेकिन फाइनल में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा. इस सत्र में दिल्ली को दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा, जब उसे मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (UPW) ने हराया.
दिल्ली कैपिल्टस की कप्तान मेग लैनिंग ने आठ पारियों में 308 रन बनाए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजाने कैप और आस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 11-11 विकेट लिए हैं. फाइनल मैच में दिल्ली को लैनिंग और शेफाली वर्मा से अच्छी शुरूआत की उम्मीद रहेगी. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स भी फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में जोनासेन, कैप और शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने भी दस विकेट चटकाए हैं और धीमी पिच पर उनकी भूमिका अहम होगी.
स्मृति-पैरी पर रहेगा RCB का दारोमदार

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.