
Deepti Sharma Hat-Trick: W,W,W, दीप्ति शर्मा ने बनाया धांसू रिकॉर्ड... WPL में हैट्रिक लेने वालीं पहली भारतीय, यूं पलटा मैच
AajTak
Deepti Sharma Hat-trick in WPL 2024: दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. उन्होंने यूपी वारियर्स की ओर से यह कारनामा 8 मार्च को करके दिखाया. दीप्ति ईशी वोंग के बाद WPL में हैट्रिक लेने वाली दूसरी गेंदबाज हैं. दीप्ति की ही बदौलत यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया.
Deepti Sharma hat-trick, UP Warriorz beat Delhi Capitals by 1 run: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के अहम मुकाबले में यूपी वारियर्स की दीप्ति शर्मा ने हैट्रिक जड़ दी. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को यूपी वारियर्स ने 1 रन से रोमांचक मैच में हराया. दीप्ति ने 59 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. यह WPL 2024 का अब तक के शानदार मैचों में से एक रहा.
26 वर्षीय दीप्ति ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को 60 रन पर आउट किया. इसके बाद 19वें ओवर के दौरान गेंदबाजी करने लौटीं, जहां उन्होंने लगातार गेंदों पर एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. सदरलैंड 6 रन पर आउट हो गईं, वहीं रेड्डी एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ग्रेस हैरिस की गेंद पर गोल्डन डक पर कैच आउट हो गईं.
13.6 ⚡️ 18.1 ⚡️ 18.2 ⚡️ Only the 2nd bowler to pick up a Hat-trick in #TATAWPL 🫡 WATCH the hat-trick: https://t.co/Xj8EQxcj42#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/QGaPy79cnq
वहीं यूपी की ओर आखिरी ओवर फेंकनी वाली ग्रेस हैरिस की भी तारीफ की जानी चाहिए, जिन्होंने आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बनने दिए. आखिरी 5 गेंद पर दिल्ली को 4 रन चाहिए थे, उनके हाथ में 3 विकेट थे, फिर ग्रेस हैरिस ने एक रन से जीत दिला दी.
शुक्रवार (8 मार्च) को खेले गए WPL 2024 के इस मुकाबले में टॉस यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हीली (29) और दीप्ति शर्मा (59) की पारियों की बदौलत यूपी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 138/8 का स्कोर खड़ा किया.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.