
Deepika Rasangika: महिला T20 इंटरनेशनल के कई रिकॉर्ड ध्वस्त, इस बैटर ने खेली धुआंधार पारी
AajTak
बहरीन और सऊदी अरब के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दीपिका रासंगिका की तूफानी पारी ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
महिला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बहरीन की बल्लेबाज दीपिका रासंगिका ने धुआंधार पारी खेलते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया है. दीपिका ने अल अमेरात (ओमान) क्रिकेट ग्राउंड पर सऊदी अरब के खिलाफ GCC Women's T20I Championship Cup में 66 गेंदों में नाबाद 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हीली के नाम था. हीली ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 148 रनों का पारी खेली थी.
एक ही मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड
बहरीन ने साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया. बहरीन ने दीपिका और कप्तान थरंगा गजानायके (94) की पारियों की बदौलत अपने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर 318 रनों का स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड युगांडा की महिला टीम के नाम था. युगांडा ने माली के खिलाफ 2 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे, साथ ही युगांडा ने माली को 10 रनों पर समेट कर टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत (304 रन) दर्ज की थी.
श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुकी दीपिका रासंगिका ने अपनी 66 गेंदों की पारी में 31 चौके जड़े और 161 रन बनाए. उनका साथ बहरीन टीम की कप्तान थरंगा गजानायके ने निभाया. उन्होंने 56 गेंदों में 17 चौकों के साथ 94 रन बनाए. दोनों ने साथ मिलकर 94 गेंदों में 255 रनों की साझेदारी की. दीपिका और कप्तान गजानायके की पारियों की बदौलत बहरीन ने सऊदी अरब महिला टीम को 20 ओवरों में 319 रनों का लक्ष्य दिया था.
टीम से ज्यादा एक्स्ट्रा के रन

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.