
Darius Visser, Most Runs Off One Over: 6 छक्के जड़कर डेरियस विसर ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड... एक ओवर में ठोके 39 रन
AajTak
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वालिफायर ए इवेंट के तहत मंगलवार के खेले गए एक मैच में समोआ ने वनुआतु को 10 रनों से हराया. इस टी20 इंटरनेशनल मैच में डेरियस विसर ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवराज सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
Darius Visser, Most Runs Off One Over: टी20 क्रिकेट में मंगलवार (20 अगस्त) का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन समोआ देश की राजधानी अपिया में एक धांसू टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया, जिसमें सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह समेत तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं.
इस मुकाबले में समोआ और वनुआतु की टीमें आमने-सामने रहीं. यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वालिफायर ए इवेंट के तहत खेला गया. इस टी20 इंटरनेशनल मैच में समोआ ने 10 रनों से जीत दर्ज की.
डेरियस ने एक ओवर में जमाए 6 छक्के
मुकाबले में समोआ के डेरियस विसर का बल्ला जमकर चला, जिन्होंने 62 गेंदों पर 132 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 5 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.90 का रहा. मगर उनकी पारी में एक खास रिकॉर्ड बना. 28 साल के डेरियस ने एक ही ओवर में 39 रन जड़ते हुए युवराज समेत तमाम प्लेयर्स के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
डेरियस ने एक ओवर में 39 रनों का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड समोआ की पारी के दौरान 15वें ओवर में बनाया. यह ओवर वनुआतु के नलिन निपिको ने किया था. उन्होंने इस ओवर में 3 नोबॉल भी डालीं. इस ओवर में डेरियस ने 6 छक्के जमाए. हालांकि यह लगातार नहीं रहे. उन्होंने चौथी और पांचवीं बॉल डॉट खेली थी.
इस तरह एक ओवर में बने 39 रन

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.