
Danish Kaneria on Babar Azam: 'रन रेट खराब कर देता है', ओपनिंग पर अड़े बाबर आजम पर बौखलाया पाकिस्तानी दिग्गज
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का तीनों फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट बेहद ही खराब रहा है, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई है. साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की सलाह भी दी...
Danish Kaneria on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट और उनकी कप्तानी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई है. कनेरिया ने यहां तक कह दिया कि बाबर पूरी टीम का रन रेट खराब कर देता है.
कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम के ओपनिंग आने की जिद पर अड़े रहने से पाकिस्तान टीम को बहुत नुकसान हो रहा है. बाबर को मिडिल ऑर्डर में आकर टीम को मजबूती देना चाहिए, लेकिन लगता है कि बाबर मिडिल ऑर्डर में खेल नहीं पाता है.
पाकिस्तान टीम बाबर आजम पर निर्भर है
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर के ओपनिंग की जिद पर कहा, 'इससे पाकिस्तान को बहुत नुकसान हो रहा है. बाबर आजम जब ऊपर (ओपनिंग) में खेलते हैं, तो टीम को वो रनरेट नहीं आ पाता है. रिजवान बहुत अच्छा खेलता है. रिजवान का बल्ला चलता है, तो बाबर का बल्ला चलता है. मगर बाबर बहुत स्लो खेल जाता है.'
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर कनेरिया ने कहा, 'यदि आप भारतीय टीम देखें, तो उसमें सारे खिलाड़ी मैच विनर हैं. मगर पाकिस्तानी टीम में तीनों फॉर्मेट में पूरी तरह से बाबर आजम पर निर्भर होते हैं. वह सिर्फ अपने लिए रन बनाता है. बाबर लगातार 50, 60, 70 रन बना रहा है, जो टीम को फायदा नहीं पहुंचा रहे. इससे टीम को नुकसान ही हो रहा है.'
बाबर आजम का क्रिकेट करियर

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.