![Covaxin को Emergency Use Listing में शामिल करने के लिए WHO ने Bharat Biotech से मांगे और दस्तावेज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831743-bharatbio.jpg)
Covaxin को Emergency Use Listing में शामिल करने के लिए WHO ने Bharat Biotech से मांगे और दस्तावेज
Zee News
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आपातकालीन यूज लिस्टिंग (EUL) में अभी कोवैक्सीन को शामिल नहीं किया गया है. जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड इसमें शामिल है. सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द भारत बायोटेक की वैक्सीन को भी इसमें जगह मिल जाए.
जिनेवा: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) में शामिल करवाने की सरकारी कोशिशों के बीच WHO ने अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोवैक्सीन टीके को आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध कराने के लिए कंपनी को और अधिक जानकारी देनी होगी. WHO की वेबसाइट पर जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EOI) सबमिट किया था. इस संबंध में उसे और अधिक जानकारी मुहैया करानी होगी. दस्तावेज के अनुसार, मई-जून 2021 में इस संबंध में एक बैठक आयोजित होने की उम्मीद है. WHO ने कहा है कि यदि मूल्यांकन के लिए पेश किया गया उत्पाद सूचीबद्ध करने के मानदंडों पर खरा उतरता है, तो व्यापक रूप से इसके परिणाम प्रकाशित किए जाएंगे. संस्था की तरफ से कहा गया है कि आपातकालीन उपयोग सूचीकरण प्रक्रिया की अवधि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की ओर से पेश किए गए आंकड़ों की गुणवत्ता और डब्ल्यूएचओ के मानदंडों को पूरा करने वाले आंकड़ों पर निर्भर करती है.More Related News