
Cotar Ramaswami: सी रामास्वामी... भारत का वो क्रिकेटर, जो लौटकर कभी घर नहीं आया
AajTak
सी. रामास्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल 37 दिनों की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
क्रिकेट इतिहास में बहुत कम क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने दूसरे खेलों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया हो. तमिलनाडु के सी रामास्वामी (Cotar Ramaswami) भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे. रामास्वामी भारत के लिए टेस्ट मैचों में भाग लेने से पहले टेनिस का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट डेविस कप खेल चुके थे.
सी रामास्वामी के अलावा और वेस्टइंडीज के राल्फ लीगल ही ऐसे क्रिकेट हुए जो टेस्ट क्रिकेट और डेविस कप टेनिस खेल चुके हैं. हालांकि एसएम हादी भी यह उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब पहुंचे थे. हादी साल 1936 में भारतीय टीम के 1936 के इंग्लैंड दौरे पर रामास्वामी के साथ गए थे, लेकिन उन्हें टेस्ट कैप हासिल नहीं हुई
1985 में घर से हुए लापता...
सी. रामास्वामी आज ही के दिन (16 जून) साल 1896 में मद्रास में पैदा हुआ थे. रामास्वामी को फादर ऑफ साउथ इंडियन क्रिकेट कहा जाता था. सी. रामास्वामी साल 89 साल की उम्र में 1985 में मद्रास में अपने घर से लापता हो गए. लापता होने के बाद वह ना तो दिखाई दिए और ना ही उनकी बॉडी मिली. विजडन भी उन्हें 'डेड' घोषित कर चुकी है.
भारत के दूसरे बुजुर्ग क्रिकेटर
सी. रामास्वामी ने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 40 साल 37 दिनों की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आर. जमशेदजी सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय प्लेयर हैं. उन्होंने साल 1933 में 41 साल और 27 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.