Corona Omicron Variant: पाबंदियां लगने पर बोला द. अफ्रीका- नया वेरिएंट पहचानने की मिल रही 'सजा'
AajTak
Omicron Variant: कोरोना का नया वेरिएंट सामने आने के बाद यूके और अमेरिका समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस पर दक्षिण अफ्रीका का दर्द छलका है. उसने कहा कि प्रतिबंध लगाना 'सजा' है. उसने कहा कि तेजी से नए वेरिएंट की पहचान करने पर उसे सजा दी जा रही है.
Corona New Variant: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron variant) ने दुनियाभर में फिर से दहशत फैला दी है. दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है तो किसी ने वहां से आने वाले लोगों के लिए क्वारनटीन (Quarantine) का नियम लागू कर दिया है. पाबंदियां लगने पर दक्षिण अफ्रीका का भी दर्द छलका है. उसने कहा कि उसे कोविड के नए वेरिएंट (what is omicron variant) की पहचान करने की 'सजा' मिल रही है.
'हम बेवजह दे रहे अरबों डॉलर की सब्सिडी, US का 51वां राज्य बने कनाडा', ट्रंप ने फिर दी टूड्रो को धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ लॉबी' और वैश्विक व्यापार सहयोगियों पर निशाना साधकर अमेरिका की आर्थिक नीतियों में बदलाव की पहल की है. उनका जोर घरेलू उत्पादन बढ़ाने और सब्सिडी पर निर्भरता घटाने पर है, जिससे अमेरिका की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव होगा.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं. उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'हमास पर जीत', ईरान के खिलाफ रणनीति और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करना है. नेतन्याहू पहले ऐसे विदेशी नेता हैं, जिनसे ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली मुलाकात करेंगे.
चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में मामला दायर करने का ऐलान किया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'चीन चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है. चीन विश्व व्यापार संगठन के पास मामला दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाकर व्यापार युद्ध छेड़ दिया है. चीन से आने वाले सामानों पर 10% और मैक्सिको, कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% टैक्स लगाया गया है. ट्रंप ने पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि जो देश अमेरिका के अनुकूल व्यवहार नहीं करेंगे, उन पर टैरिफ लगाया जाएगा. देखें...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और चीन के खिलाफ नए टैरिफ आदेशों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कनाडाई वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने के अपने वादे पर अमल करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक बार फिर विमान दुर्घटना हुई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. देखिए यूएस टॉप 10
चीन तेजी से अपनी परमाणु क्षमता बढ़ा रहा है. साथ ही वो परमाणु युद्ध के समय अपने बचाव की पूरी तैयारी भी कर रहा है. कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं जिनसे पता चला है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा मिलिट्री कमांड सेंटर बना रहा है जो परमाणु युद्ध के समय शी जिनपिंग समेत चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की रक्षा करेगा.