Confirm! Kabhi Eid Kabhi Diwali में हुई आयुष शर्मा की एंट्री, 'भाईजान' संग दूसरी बार शेयर करेंगे स्क्रीन
AajTak
'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फरहान सामजी इसका निर्देशन संभालेंगे. फिल्म में सलमान खान के भाई का किरदार आयुष शर्मा की झोली में गया है.
एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) एक बार फिर 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) संग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने इसकी घोषणा बुधवार के दिन की. सलमान खान की बहन अर्पिता खान संग आयुष शर्मा की शादी हुई है. भाईजान के साथ आयुष शर्मा फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी.
'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फरहान सामजी इसका निर्देशन संभालेंगे. फिल्म में सलमान खान के भाई का किरदार आयुष शर्मा की झोली में गया है. 31 साल के आयुष शर्मा ने एक स्टेटमेंट में दूसरी बार भाईजान संग काम करने को लेकर कहा, "इस प्रोजेक्ट के साथ मैं अपने सिनेमैटिक एक्स्पोजर को एक बार फिर एक्स्पीरियंस करूंगा. एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म से एक्शन फिल्म और अब फैमिली ड्रामा में काम करने वाला हूं. फिल्म इंडस्ट्री में मेरा करियर अबतक काफी अच्छा रहा है."
19 साल की उम्र में टीवी एक्टर बनना चाहते थे Aayush Sharma, हुए रिजेक्ट, ऐसे मिला एक्टर बनने का मौका
आयुष हैं फिल्म को लेकर एक्साइटेड आयुष शर्मा ने आगे कहा कि मैं अपने क्रिएटिव एस्थेटिक को लिमिट नहीं करना चाहता. मैं नए रोल्स ट्राय करना चाहता हूं. हर तरह का परफॉर्मेंस में हाथ आजमाना चाहता हूं. मुझे नहीं पता था कि सलमान खान के साथ मुझे एक के बाद एक दो प्रोजेक्ट्स करने को मिलेंगे. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. एक सिनेमैटिक लेजेंड संग काम करने का एक्स्पीरियंस मुझे मिला है, जो मेरे लिए बहुत अच्छा है.
Aayush Sharma की पहली कमाई थी 12 हजार रुपये, बताया उन पैसों का क्या किया
फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में आयुष शर्मा और सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़ा और वेंकाटेश भी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म साल 2022 या अगले साल 2023 में रिलीज होगी. पहले खबरें आई थीं कि सलमना खान ने इस फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को लिया है. अरशद वारसी को रिपेल्स किया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.