China Ban iPhone: चीन का अमेरिका को झटका, एक बैन की खबर और Apple का 16.61 लाख करोड़ स्वाहा
AajTak
iPhone बनाने वाली कंपनी अमेरिकी है. लेकिन इस कंपनी के लिए चीन एक बड़ा बाजार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान दुनिया में एपल के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है.
चीन और अमेरिका के बीच तनातनी का नुकसान अब कंपनियों को उठाना पड़ रहा है. पिछले दो दिन में आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी एपल (Apple) को आर्थिक तौर पर तगड़ा झटका लगा है.
दरअसल, मामला आईफोन से जुड़ा है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन के सरकारी अधिकारियों को आईफोन रखने से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसका असर Apple के शेयरों पर देखने को मिल रहा है.
बता दें, चीन के सरकार अधिकारियों के आईफोन इस्तेमाल पर बैन की खबर मंगलवार को आई थी. जिसके बाद बुधवार को एपल के शेयर करीब 4 फीसदी टूट गए थे. फिर गुरुवार को भी शेयर में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दो दिन की इस गिरावट से एपल का मार्केट कैप (Market Cap) करीब 20 हजार करोड़ डॉलर (यानी 16.61 लाख करोड़ रुपये) घट गया. हालांकि शुक्रवार को शेयर सपाट कारोबार कर रहा है. यानी मौजूदा समय में भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का जितना मार्केट कैप है, उतना एप्पल को दो दिन में झटका लग चुका है. शुक्रवार को RIL का मार्केट कैप 16.57 लाख करोड़ रुपये था.
iPhone बैन का फैसला क्यों? इस बीच गुरुवार को Apple Stock नेस्डैक (Nasdaq) पर गिरकर 177.56 डॉलर पर बंद हुआ था. 5 सितंबर को यह 189.7 डॉलर के भाव पर था. फिलहाल एपल का मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ डॉलर है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में अफसरों के आईफोन बैन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन खबरों की मानें तो अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे आईफोन लेकर ऑफिस न आएं, और ऑफिस में सरकारी काम करने के लिए आईफोन का इस्तेमाल न करें.
हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि क्या सभी सरकारी दफ्तरों में ये बैन लगाया गया है, या फिर कुछ ही दफ्तरों को ये आदेश मिला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका दायरा बढ़ सकता है. अगर चीन में सभी सरकारी कर्मचारियों को आईफोन रखने पर रोक लगता है तो इसकी सेल में करीब 5 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है, जो आर्थिक तौर बड़ा आंकड़ा होगा.
गौरतलब है कि iPhone बनाने वाली कंपनी अमेरिकी है. लेकिन इस कंपनी के लिए चीन एक बड़ा बाजार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान दुनिया में एपल के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. एपल का चीन में बड़ा कारोबार है. एपल के अधिकतर प्रोडक्ट्स यहां एसेंबल किया जाते हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.