
Cheteshwar Pujara: स्टार प्लेयर का अनोखा 'शतक', एक दशक से है टीम इंडिया की दीवार
AajTak
चेतेश्वर पुजारा पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम अंग रहे हैं. पुजारा ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. पुजारा अब दिल्ली टेस्ट मैच में एक नया मुकाम हासिल करने जा रहे हैं. पुजारा मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. पुजारा से पहले किंग कोहली यह कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. अब रोहित ब्रिगेड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होगी.दिल्ली टेस्ट मैच भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए भी खास रहने वाला है.
दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही चेतेश्वर पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पुजारा उस कंगारू टीम के खिलाफ मैच खेलकर यह कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं, जिसे वह अतीत में अक्सर धूल चटा चुके हैं. पुजारा मौजूदा टीम में 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. विराट कोहली ने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां मैच खेला था.
क्लिक करें- पृथ्वी शॉ ने वैलेंटाइन डे पर किया ‘वाइफ’ को KISS? फेक पोस्ट पर भड़के, लगाई लताड़
संयोग देखिए कि पुजारा ने साल 2010 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उस डेब्यू मुकाबले में ही पुजारा ने बता दिया था कि वह राहुल द्रविड़ की जगह आने वाले दिनों में टीम इंडिया की नई दीवार बनने जा रहे हैं. डेब्यू टेस्ट में पुजारा को राहुल द्रविड़ से आगे नंबर-3 पर भेजा गया था और उन्होंने 72 रनों की शादार पारी खेलकर भारत को 2-0 से सीरीज जिताने में मदद की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
डेब्यू मुकाबले से लेकर अबतक पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनका रिकॉर्ड काफी बेजोड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पुजारा के नाम 52.77 की औसत से 1900 रन हैं, जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा 4 टेस्ट मैचों में 521 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.