
Cheteshwar Pujara: टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का भी 'बुरा हाल', बिना शतक निकल गईं 50 पारियां
AajTak
खराब फॉर्म के चलते चेतेश्वर पुजारा को इस साल श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद पुजारा ने अपनी फॉर्म पाने के लिए काउंटी क्रिकेट का रुख किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ जबेस्टन टेस्ट मैच में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया. ओपनिंग करने उतरे पुजारा ने 66 रनों की बेजोड़ पारी खेली. वैसे पुजारा के पास शतक बनाने का शानदार मौका था, लेकिन वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चकमा खा गए और एलेक्स लीस ने आसान सा कैच पकड़ लिया.
50 इनिंग्स से एक भी शतक नहीं...
देखा जाए तो पिछले तीन सालों में पुजारा के फॉर्म में काफी गिरावट आई है और उन्हें शतक बनाए तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. पुजारा ने अपना आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. सिडनी के उस टेस्ट के बाद से पुजारा ने 50 पारियों में 1366 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान का पुजारा का टेस्ट एवरेज 27.87 का रहा है, जो उनके करियर औसत 43.81 से मेल नहीं खाता है.
तेज गेंदबाजों के सामने होती है कठिनाई
34 साल के चेतेश्वर पुजारा का ओवरऑल टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. लेकिन कुछ सालों से वह पेस बॉलर के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. खासकर पैट कमिंस, जेम्स एंडरसन जैसे तेज गेंदबाजों ने उन्हें खासा तंग किया है. पुजारा अब तक 96 टेस्ट मैचों में 43.81 की औसत से 6792 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 33 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था.
क्लिक करें: एजबेस्टन में छा गए ऋषभ पंत, दोनों पारी मिलाकर बनाए 200+ रन, तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.