
Chetan Chauhan Birthday: सुनील गावस्कर का सबसे बड़ा पार्टनर... जिसने ओवल में अंग्रेजों की लगाई थी क्लास
AajTak
टेस्ट करियर में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतन चौहान तीसरे नंबर पर हैं. भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 97 रहा. चेतन चौहान ने गावस्कर के 'सबसे बड़े पार्टनर' के रूप में पहचान बनाई थी.
महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 'सबसे बड़े पार्टनर' के रूप में पहचान बनाने वाले चेतन चौहान ने अपने क्रिकेट करियर (1969-1981) के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं. गावस्कर और चौहान की जोड़ी ने टेस्ट की 60 पारियों में 54.85 की औसत से 3127 रन बनाए. दोनों ने मिलकर कुल 11 शतकीय साझेदारियां कीं, जिनमें से 10 तो पहले विकेट के लिए रहीं. चेतन चौहान का आज (21 जुलाई) जन्मदिन है. उनका जन्म 1947 में बरेली में हुआ था. तीन साल पहले (16 अगस्त 2020 को) कोविड-19 महामारी से जूझने के बाद 73 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था.
बिना शतक के बनाया था ये रिकॉर्ड
टेस्ट करियर में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें, तो इस सूची में तीसरा नाम चेतन चौहान का है. भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 97 रहा. करियर में बिना शतक लगाए (1969-1981) दो हजार रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर थे.
वैसे बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है. उन्होंने (1992-2007) 145 टेस्ट मैचों में 3154 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 99 रहा था. इसके बाद श्रीलंका के निरोशन डिकवेला का नंबर आता है जिन्होंने अबतक (2014-2023) 54 टेस्ट मैचों में 2454 रन बनाए हैं. डिकवेला का उच्चतम स्कोर 96 रन रहा है.
...जब ओवल में की यादगार साझेदारी
चेतन चौहान ने सितंबर 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. मजे की बात है कि उन्होंने पहले 25 मिनट तक कोई रन नहीं बनाया, लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्रूस टेलर की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला और अगली गेंद पर छक्का जड़ा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.