
Chennai Super Kings Profile: धोनी की कप्तानी, स्टोक्स का धमाल... IPL में इस बार चेन्नई को रोकना होगा मुश्किल!
AajTak
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार कुल मिलाकर काफी संतुलित दिख रही है. ऐसे में यह टीम पांचवीं बार भी खिताब जीत जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दुनिया भर के फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. आईपीएल 2023 में दस टीमें भाग ले रही हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ प्रशंसकों का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
41 साल के एमएस धोनी अपनी कप्तानी में सीएसके को चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं. उनकी मौजूदगी ही विरोधी टीम को आतंकित करने के लिए काफी है. बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर शायद यह एमएस धोनी का आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
क्लिक करें- आईपीएल 2023 में 31 मार्च से मचेगा धमाल, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात, देखें पूरा शेड्यूल
बेन स्टोक्स से सीएसके को काफी उम्मीदें
आईपीएल अब 'होम एंड अवे' (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ चेपॉक पर सात मैच खेलने हैं. पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन बाद में धोनी को फिर कप्तान बनाया गया. आईपीएल में चेन्नई को इस बार कोई भी टीम बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी और यह सत्र भी अलग नहीं है. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स अब टीम में है जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
ताकत: बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पार हिटिंग मजबूत होगी. चेपॉक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर भी डालकर मैच का रूख पलट सकते हैं. चेपॉक पर सात घरेलू मैचों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे जबकि अंबति रायडू, स्टोक्स, धोनी और जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.