Chennai Super Kings Profile: धोनी की कप्तानी, स्टोक्स का धमाल... IPL में इस बार चेन्नई को रोकना होगा मुश्किल!
AajTak
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार कुल मिलाकर काफी संतुलित दिख रही है. ऐसे में यह टीम पांचवीं बार भी खिताब जीत जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दुनिया भर के फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. आईपीएल 2023 में दस टीमें भाग ले रही हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ प्रशंसकों का एक जज्बाती रिश्ता है और इसका सबसे अहम कारण हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
41 साल के एमएस धोनी अपनी कप्तानी में सीएसके को चार खिताब दिला चुके हैं और नौ बार फाइनल में ले जा चुके हैं. उनकी मौजूदगी ही विरोधी टीम को आतंकित करने के लिए काफी है. बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर शायद यह एमएस धोनी का आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
क्लिक करें- आईपीएल 2023 में 31 मार्च से मचेगा धमाल, पहले मैच में भिड़ेंगी चेन्नई-गुजरात, देखें पूरा शेड्यूल
बेन स्टोक्स से सीएसके को काफी उम्मीदें
आईपीएल अब 'होम एंड अवे' (अपने और विरोधी टीम के मैदान पर) प्रारूप में लौट आया है और चेन्नई को अपने गढ चेपॉक पर सात मैच खेलने हैं. पिछले सत्र में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही चेन्नई टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई थी, लेकिन बाद में धोनी को फिर कप्तान बनाया गया. आईपीएल में चेन्नई को इस बार कोई भी टीम बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी और यह सत्र भी अलग नहीं है. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स अब टीम में है जो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
ताकत: बेन स्टोक्स की मौजूदगी से चेन्नई की पार हिटिंग मजबूत होगी. चेपॉक की धीमी पिच पर वह एक या दो शानदार ओवर भी डालकर मैच का रूख पलट सकते हैं. चेपॉक पर सात घरेलू मैचों में रवींद्र जडेजा और मोईन अली भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं. बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ उपयोगी होंगे जबकि अंबति रायडू, स्टोक्स, धोनी और जडेजा मध्यक्रम को मजबूती देंगे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.