
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी... फाइनल मैच से बाहर हो सकता है ये कीवी गेंदबाज
AajTak
अगर मैट हेनरी नहीं खेल पाते हैं, तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. डफी ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर होनी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था. जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों से जीत हासिल की थी. खिताबी मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
फाइनल से पहले कीवियों की बढ़ी टेंशन!
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी का फाइनल में खेलना संदिग्ध है. हेनरी को सेमीफाइनल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हेनरी को ये चोट साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का कैच लेते वक्त लगी थी. हालांकि हेनरी बाद में दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस मैदान पर लौटे थे. वापस आने के बाद उन्हें मैदान में डाइव करते हुए भी देखा गया था.
सेमीफाइनल के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर इस तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर आशावादी थे. लेकिन अब न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से 48 घंटे पहले मैट हेनरी की फिटनेस की स्थिति अज्ञात है.
गैरी स्टीड ने कहा, 'हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया. हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाईं और हम उसे इस मैच के लिए फिट होने का पूरा मौका देंगे. लेकिन उसकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.'
मैट हेनरी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 16.70 की औसत से दस विकेट लिए हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हेनरी ने इनमें से पांच विकेट दुबई में भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे. ऐसे में हेनरी यदि नहीं खेलते हैं, तो भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर होगी.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (12 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडे़जा ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन किया, जिसके बदौलत उन्हें बम्पर फायदा हुआ. जबकि विराट कोहली एक पायदान फिसले हैं.