Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने दी BCCI को गीदड़भभकी! बोला- भारत अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए...
AajTak
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अगर भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है तो वह 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.
Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में प्रस्तावित है. चूंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, ऐसे में सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं... वैसे इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम खराब कूटनीतिक एवं राजनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है.
भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूरे टूर्नामेंट को खुद के देश में आयोजित करना चाहता है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में आयोजित करने के अपने रुख से पीछे नहीं हटेगा और इसी सप्ताह श्रीलंका में होने वाली आईसीसी बैठक के दौरान भी बोर्ड इसी रुख पर कायम रहेगा.
... तो PAK करेगा टी20 WC का बहिष्कार!
आईसीसी बोर्ड की बैठक 19 से 22 जुलाई के दौरान होनी है. कोलंबो में होने वाली इस बैठक में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हिस्सा ले सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है तो वह 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.
भारत ने पिछले साल हुए एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके बाद पीसीबी को मजबूरन एशिया कप को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराना पड़ा था. अब पाकिस्तान को डर है कि एशिया कप 2023 की तरह ही कहीं यह टूर्नामेंट भी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत ना कराना पड़े. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट हो सकते हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.