
Cameron Green: हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई ने खेला बड़ा दांव... 17.50 करोड़ के इस महंगे खिलाड़ी को बेचा
AajTak
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेंडिग विंडो के जरिए गुजरात टाइटन्स से खरीदा है. मुंबई के पास पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे, ऐसे में उसने कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ सफर समाप्त हो चुका है. हार्दिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिर से मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने ट्रेड विंडो के जरिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.
RCB के लिए खेलेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हार्दिक को अपने साथ करने के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम के पास हार्दिक पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों ट्रेड कर दिया.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗛𝗔𝗦𝗘!@mipaltan stay alive in #TATAIPL 2023 courtesy of an exceptional batting display and an 8-wicket win over #SRH 👏🏻👏🏻#MIvSRH pic.twitter.com/t1qXyVbkqG
मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीदा था. अब मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रीन का साथ छोड़ दिया. ग्रीन को ट्रेड करने के चलते मुंबई के पर्स में 17.50 करोड़ रुपये आए, जिसने हार्दिक पंड्या की वापसी का रास्ता साफ कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई ने पूरा जोर लगा दिया था और उसकी आरसीबी के साथ भी वॉर बिडिंग हुई थी. अब एक सीजन के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर से मुंबई का भरोसा टूट गया. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले, जिसमें 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.