
CA फाइनल एग्जाम साल में 3 बार, ऐतिहासिक कदम या पतन की शुरुआत? सोशल मीडिया पर बहस तेज
AajTak
CA final exam thrice a year: ICAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तीनों लेवल- सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल बराबर संख्या यानी तीन-तीन अटेंप्ट होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक मौके मिलेंगे. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया काफी चर्चा है. किसी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया तो कुछ इस फैसले को कोर्स के पतन की ऐतिहासिक शुरुआत तो कुछ बहुत खराब फैसला मान रहे हैं.
सीए फाइनल एग्जाम अब साल में तीन बार होगा. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की काउंसिल मीटिंग में यह एतिहासिक फैसला लिया गया. ICAI ने पिछले सा सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम साल में तीन बार कराने का फैसला लिया था, अब सीए फाइनल एग्जाम भी तीन बार होगा.
सीएम फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की परीक्षाएं कब-कब होंगी? ICAI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तीनों लेवल- सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल बराबर संख्या यानी तीन-तीन अटेंप्ट होंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा में बैठने के अधिक मौके मिलेंगे. ये परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी.
इसके अलावा, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट में पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा. पहले जून और दिसंबर में साल में दो बार आयोजित होने वाले इस कोर्स के लिए मूल्यांकन परीक्षा अब साल में तीन बार - फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी, जिससे सदस्यों के लिए पहुंच और सुविधा और बढ़ जाएगी.
काउंसिल के इस फैसले पर, ICAI के अध्यक्ष, CA. चरणजोत सिंह नंदा ने कहा, 'इन फैसलों से छात्रों और सदस्यों दोनों को फायदा मिलेगा, जिससे उन्हें सफलता के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे. यह कदम हमारे भावी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का समर्थन और मार्गदर्शन करने के तरीके में एक नए युग का प्रतीक है. ICAI अपने सदस्यों और छात्रों के विकास के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है. यह ऐतिहासिक निर्णय सुनिश्चित करेगा कि छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों को अपने करियर में करियर के भरपूर मौके मिलें.'
साल में तीन बार सीए फाइनल पर सोशल मीडिया क्या कह रहे हैं यूजर्स?
साल में तीन बार सीए एग्जाम की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'CA फाइनल परीक्षा अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी - यह एक ऐतिहासिक कदम है जिसका उद्देश्य छात्रों को अधिक अवसर, तेजी से करियर की प्रगति और अपनी जर्नी को प्लानिंग करने में अधिक छूट मिलेगी. इस बदलाव से न केवल वेटिंग टाइम कम होगा, बल्कि उम्मीदवारों में आत्मविश्वास और प्रेरणा भी बढ़ेगी. हजारों लोगों के सपनों का समर्थन करने के लिए लगातार विकसित होने के लिए ICAI को बधाई!'

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है. दिल्ली के छतरपुर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें व्हीलचेयर और मेडिकल सुविधाएं शामिल हैं. मंदिर में सुबह से ही माला पूजा, संगीत कीर्तन, जप-तप और हवन यज्ञ चल रहे हैं. देखिए रिपोर्ट.

चीन के यी अल्पसंख्यक समुदाय की 17 वर्षीय लड़की ने 50 वर्षीय व्यक्ति के लिए सरोगेट मां बनकर जुड़वां लड़कों को जन्म दिया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे 900,000 युआन (INR 1 करोड़) से अधिक का भुगतान किया, जिसके कारण व्यापक आक्रोश फैल गया और आधिकारिक जांच की गई.