
Brett Lee on Umran Malik World Cup: 'दुनिया की बेस्ट कार गैराज में पड़ी है', उमरान के वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर ब्रेट ली का तंज
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है. इसको लेकर बीसीसीआई को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. ब्रेट ली समेत कई दिग्गजों ने उमरान का सपोर्ट किया और टीम में शामिल करने की पैरवी भी की...
Brett Lee on Umran Malik World Cup: भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. यहां टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है.
उमरान को टीम से बाहर रखे जाने के कारण बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है. कई दिग्गजों ने उमरान का सपोर्ट किया और कहा कि बीसीसीआई को उन्हें मौका देना चाहिए, क्योंकि वह गेंदबाजी के लिए माकूल ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भी उमरान का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि यह तो ठीक ऐसा ही हो गया जैसे आपके पास दुनिया की सबसे बेस्ट कार तो है, लेकिन वह गैराज में पड़ी हुई है. यानी ब्रेट ली कहना चाह रहे हैं कि उमरान दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं, लेकिन टीम में उनको जगह ही नहीं मिली है.
'उमरान जैसे प्लेयर को भारतीय टीम में लाओ'
ब्रेट ली ने खलीज टाइम्स से कहा, 'उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की बेस्ट कार हो और आप उसे गैराज में छोड़ दें, तब फिर आपके पास ऐसी कार होने का क्या मतलब रहेगा? उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार ब्रेट ली ने कहा, 'हां, वह युवा है. हां, वह रॉ (कच्चा मटेरियल) है, लेकिन उसके पास 150 kmph की रफ्तार है. इसलिए उसे टीम में लाओ. उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाओ, जहां बॉल हवा में बातें करती है. यह अलग बात है कि जब आपके पास एक 140 kmph और एक प्लेयर 150 kmph की रफ्तार से बॉलिंग करने वाला हो.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.