Brahmastra: अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'ब्रह्मास्त्र' की झलक, लिखा- Love, Light, Fire
AajTak
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर की एक झलक दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन बैकग्राउंड में एक कविता बोलते नजर आ रहे हैं.
फैन्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, क्योंकि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का मोशन पोस्टर जल्द ही रिलीज होने वाला है. कुछ समय पहले ही थिएटर्स खुले हैं. ऐसे में सभी सेलेब्स अपनी आगामी फिल्में एक-एक करके थिएटर्स में रिलीज करने को लेकर घोषणा करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी 'ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर की एक झलक दिखाते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन बैकग्राउंड में एक कविता बोलते नजर आ रहे हैं.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...