Border-Gavaskar Trophy: सुनील गावस्कर से सुनिए, कैसे जीतेगा भारत?
AajTak
सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने 141 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठे. विराट कोहली की तकनीक पर सुनील गावस्कर ने टिप्पणी की. रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.' ऋषभ पंत ने 61 रन बनाकर टीम को संभाला. भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठे.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, लेकिन वह भी गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी टीम प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई. कल के खेल से भारत को कितनी उम्मीदें हैं? देखें खास शो.
IND vs AUS 5th Test Score Day 2 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट शुरू हुआ. आज (4 जनवरी) मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी कर रही है. इस सीरीज में 2-1 से आगे है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.