Blinkit को पूरा खरीद लेगी Zomato? होने जा रही 4,447 करोड़ में ये बड़ी डील!
AajTak
Grofers ने अपना नाम बदलकर ब्लिंकइट कर दिया और क्विक कॉमर्स पर अपना फोकस बढ़ाया. जोमेटो ने पिछले साल अगस्त में ही ब्लिंकइट में 9% स्टेक खरीद लिया था. तब कंपनी ने इसके लिए 518 करोड़ रुपये में डील की थी.
लोगों के बीच राशन से लेकर घर के अन्य सामान की झटपट डिलीवरी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में Zomato अब इस कारोबार पर अपना फोकस बढ़ा रही है और अब कंपनी 4,447 करोड़ रुपये में BlinkIt का अधिग्रहण करने जा रही है. जानें क्या है पूरा प्लान
पूरा होगा 2 साल से ज्यादा पुराना प्लान ब्लिंकइट को पहले Grofers के नाम से जाना जाता था. Zomato क्विक कॉमर्स में अपना विस्तार करने के लिए अप्रैल 2020 से Grofers को खरीदने की योजना पर काम कर रही है. तब कंपनी ने Grofers के सामने 75 करोड़ डॉलर की वैल्यूएशन का ऑफर रखा था. हालांकि जून 2021 में ग्रॉफर्स ने और फंडिंग जुटाई और यूनिकॉर्न कंपनी बन गई.
कोई भी स्टार्टअप यूनिकॉर्न तब कहलाता है, जब उसका वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो जाता है. छह महीने बाद Grofers ने अपना नाम बदलकर ब्लिंकइट कर दिया और क्विक कॉमर्स पर अपना फोकस बढ़ाया. जोमेटो ने पिछले साल अगस्त में ही ब्लिंकइट में 9% स्टेक खरीद लिया था. तब कंपनी ने इसके लिए 518 करोड़ रुपये में डील की थी.
ब्लिंकइट अभी देश के 20 से अधिक शहरों में काम करती है और लोगों को 10 मिनट में राशन डिलीवरी देने पर काम करती है. जबकि जोमेटो ने हाल ही में 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने का ऐलान किया है. ऐसे में दोनों कंपनी की ये डील कई मायनों में बहुत बड़ी है.
ब्लिंकइट का वैल्यूएशन पहले से कम हालांकि इस डील के लिए ब्लिंकइट को उसके यूनिकॉर्न स्टेटस से 40% कम वैल्यूएशन मिलने की संभावना है. ये ऑल-स्टॉक डील होगी. डील के हिसाब से ब्लिंकइट के शेयरहोल्डर्स को जोमेटो में करीब 7% शेयर मिलेंगे और प्रत्येक शेयर की कीमत 70.76 रुपये होगी. इस डील के अगस्त तक पूरा हो जान की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 24 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol Price Today 23 November 2024: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेस (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के दिन आज (शनिवार), 23 नवंबर को कच्चे तेल के भाव में उछाल देखने को मिला है. आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
Sona Chandi ka Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला तो वहीं, चांदी के रेट में भी उछाल आया है. आज (शुक्रवार), 22 नवंबर 2024 की सुबह 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी 90 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है. आइए जानते हैं सोना-चांदी की लेटेस्ट कीमतें.
Petrol Price Today: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों की समीक्षा के आधार पर रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. हालांकि, देश के सभी महानगरों में आज (शुक्रवार), 22 नवंबर को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्या है रेट.