BJP बहुमत से 32 सीट दूर, हर सीट ने कराया 1 लाख करोड़ का नुकसान... जानिए क्या है गणित
AajTak
Lok Sabha Election 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 32 सीटों से स्पष्ट बहुमत पाने से चूक गई है. वहीं बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई सुनामी में भी निवेशकों के करीब 32 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
बीजेपी, बहुमत और शेयर बाजार... ये तीन शब्द लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha Election Results) के बाद से सुर्खियों में हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को लेकर एग्जिट पोल के जो अनुमान लगाए गए थे, उसके मुताबिक चुनावी नतीजे नहीं आए और इसका असर शेयर बाजार (Stock Market) में सुनामी के रूप में दिखाई दिया था. इसमें खास बात जो सामने आई वो ये थी कि जितनी सीटों से बीजेपी स्पष्ट बहुमत पाने से चूकी, उतना ही शेयर बाजार में निवेश करने वालों ने पैसा गंवा दिया.
32 सीट से चूके... 32 लाख करोड़ डूबे!
सबसे पहले बात कर लेते हैं मंगलावर को सामने आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में, तो बता दें कि 2024 के Lok Sabha Election में PM Modi के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को 234 सीटें हासिल हुए हैं. वहीं अन्य के खाते में 17 सीटें आई हैं. एग्जिट पोलों (Exit Polls) में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत के साथ 361-401 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया था. लेकिन, BJP बहुमत से 32 सीट दूर रह गई. खास बात ये है कि बीजेपी को अनुमान के मुताबिक सीटें न मिलने की वजह से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बीच निवेशकों के भी करीब 32 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
चुनाव नतीजे आते ही भरभराकर टूटा था बाजार
Election Result Day पर शेयर बाजार खुलने के साथ ही गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था और सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1700 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ था. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी इंडेक्स ने भी बाजार खुलने के साथ ही 600 अंकों का गोता लगा दिया था. इसके बाद जैसे-जैसे चुनावी नतीजे आने तेज हुए, Stock Market की गिरावट भी तेज होती गई. दोपहर 12 बजे तक तो सेंसेक्स 6000 अंक से ज्यादा बिखर गया था, जबकि निफ्टी में गिरावट बढ़कर 1900 अंक तक पहुंच गई थी. हालांकि, मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते इसमें कुछ रिकवरी देखने को मिली और अंत में Sensex 4389.73 अंक या 5.74 फीसदी गिरकर 72,079.05 पर बंद हुआ और निफ्टी में 1379.40 या 5.93 फीसदी टूटकर 21,884.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
मंगलवार को इतना घट गया BSE MCap
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.