B.Tech में हुए फेल, फिर करनी पड़ी ₹9000 वाली नौकरी... मां ने दिए पैसे, बेटे ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
AajTak
संदीप जांगड़ा की जिन्होंने अपनी एक बिजनेस आइडिया से अपने फेलियर को सक्सेस में बदल दिया. हरियाणा के सोनीपत के कस्बा गोहाना निवासी संदीप जांगड़ा के पास आज करोड़ों के टर्नओवर वाली पिज्जा कंपनी है.
बिजनेस की दुनिया में कदम रखना आसान बात नहीं है, लेकिन जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. बिजनेस करने के लिए पैसे के साथ ही बेहतरीन आइडिया की भी जरूरत पड़ती है. ऐसे ही एक बेहतरीन आइडिया (Business Idea) लेकर शख्स ने कमाल कर डाला. आज आलम ये है कि वह पिज्जा बेचकर करोड़ों रुपये की कमाई करता है. हालांकि पिज्जा का बिजनेस (Pizza Business) शुरू करने में शख्स को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं पढ़ाई के दौरान वह इंजीनियरिंग में बार-बार फेल हुआ, 9000 रुपय की सैलरी पर नौकरी की, लेकिन हार नहीं मानी और आज एक सफल कारोबारी बन चुके हैं.
हम बात कर रहे हैं पिज़्जा गैलेरिया (Pizza Galleria) के फाउंडर संदीप जांगड़ा की जिन्होंने अपनी एक बिजनेस आइडिया से अपने फेलियर को सक्सेस में बदल दिया. हरियाणा के सोनीपत के कस्बा गोहाना निवासी संदीप जांगड़ा के पास आज करोड़ों के टर्नओवर वाली पिज्जा कंपनी है. हालांकि ये कंपनी शुरू करना उनके लिए आसान नहीं था. आइए जानते हैं कैसे बार-बार फेल होने के बाद भी एक बड़ी कंपनी खड़ी कर डाली...
कम उम्र में ही फैक्ट्रियों में किया काम पिज्जा गैरेरिया के फाउंडर (Pizza Galleria Founder) संदीप जांगड़ा एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनके पिता एक कारपेंटर थे, जो चारपाई बनाने का काम करते थे. पिता की कमाई से घर चलाना मुश्किल था. तब संदीप ने परिवार का हाथ बटाने के लिए बेहद कम उम्र में फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था, जिसकी जानकारी उनके परिवार वालों को नहीं थी.
इंजीनियरिंग में हुए फेल संदीप ने 2009 में इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था. हालांकि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था, जिस कारण से वह परीक्षा में बार-बार फेल होते थे. जिस कारण वे 4 साल की डिग्री 6 से 7 साल में पूरी की. कॉलेज से निकलने के बाद संदीप ग्रुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करने लगे, जहां उन्हें महीने के 9000 रुपये मिलते थे. दो साल तक काम करने के बावजूद उनकी सैलरी में कोई इजाफा नहीं हुआ. जिस कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और घर चले गए.
मां ने दिए पूरी सेविंग के पैसे संदीप के पिता ने उन्हें अपने दुकान के पास ही एक नया कारपेंटर की दुकान खोलने की सलाह दी थी, लेकिन उनका मन कुछ और करना चाहता था. संदीप कहते हैं कि साल 2015 में गुरुग्राम में रहते हुए उन्होंने जिंदगी में पहली बार पिज्जा खाया था. बस यहीं से उन्होंने आइडिया लिया और अपने शहर में एक छोटा सा पिज्जा स्टोर शुरू किया. पिज्जा बनाने की उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी. उनकी मां ने पिज्जा स्टोर शुरू करने के लिए अपनी सेविंग के सारे पैसे भी दे दिए.
खड़ी कर दी 25 करोड़ की कंपनी साल 2015 में ही संदीप में गोहाना में पिज्जा गैलेरिया के पहले स्टोर की शुरुआत कर दी थी. इस स्टोर को खोलने के पहले उन्होंने गोहाना के लोगों के बीच पिज्ज़ा की अच्छी-खासी मार्केटिंग कर दी थी. जिसका असर ये हुआ कि उन्हें पिज्जा को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. धीरे-धीरे उन्होंने ऑउटलेट का विस्तार शुरू किया और सोनीपत में अपना दूसरा स्टोर खोला. आज पिज्ज़ा गैलेरिया के देशभर में 32 ऑउटलेट हैं और इससे 600 लोगों को रोजगार मिल रहा है. संदीप जांगड़ा टीवी शो ‘शार्क टैंक’ में भी आ चुके हैं जिसके बाद उनके बिजनेस की लोकप्रियता में और भी इजाफा हुआ. आज पिज्जा गैलेरिया का सालाना टर्नऔवर करीब 25 करोड़ रुपये का है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.