चीन के साथ करेंसी शेयर करना? यह असंभव है, ब्रिक्स मुद्रा पर बोले पीयूष गोयल
AajTak
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहले भी दोहराया था कि भारत अमेरिकी डॉलर को बदलने में कोई योग्यता नहीं देखता है, लेकिन रूस जैसे ब्रिक्स देशों के साथ स्थानीय करेंसी सेटलमेंट को सपोर्ट भी करता है.
आईटी-बीटी राउंड टेबल 2025 में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारत ब्रिक्स करेंसी के किसी भी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी करेंसी को सपोर्ट नहीं करते हैं. हमारी कोई भी ब्रिक्स करेंसी चीन के साथ शेयर करने की योजना नहीं है, बल्कि यह सोचना भी असंभव है.
यह रुख ब्रिक्स के भीतर भारत की रणनीति के अनुसार है. जहां अमेरिका के साथ अपने आर्थिक संबंधों को सुरक्षा करते हुए ग्लोबल देशों के साथ कनेक्टिविटी बनाके रखना शामिल है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहले भी दोहराया था कि भारत अमेरिकी डॉलर को बदलने में कोई योग्यता नहीं देखता है, लेकिन रूस जैसे ब्रिक्स देशों के साथ स्थानीय करेंसी सेटलमेंट को सपोर्ट भी करता है.
उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया के 10वें सदस्य के रूप में शामिल होने के साथ ही ब्रिक्स का विस्तार हो रहा है, भारत सावधानी से कदम बढ़ा रहा है, ताकि बढ़ते भू-राजनीतिक और आर्थिक तनावों के बीच अपनी वैश्विक स्थिति को स्थिर बनाए रख सके. ब्रिक्स के प्रति भारत का नजरिया संतुलित और व्यावहारिक बना हुआ है, जो ग्लोबल हितों को बढ़ाने के लिए मंच का लाभ उठाता है.
ब्रिक्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, इंडोनेशिया आधिकारिक तौर पर जनवरी में इसके 10वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ और नाइजीरिया ने एक साझेदारी की भूमिका हासिल की. मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम ने भी रुचि दिखाई है, जो ब्रिक्स के भीतर एक विस्तार का संकेत है. ब्राजील की 2025 की अध्यक्षता के तहत AI हेल्प और टिकाऊ शासन पर ध्यान फोकस कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि कई देशों के साथ ऑप्शनल पेमेंट सिस्टम की बात चल रही है. हालांकि, कुछ मामले में अभी मतभेद बना हुआ है. रूस और चीन डी-डॉलरीकरण पर जोर दे रहे हैं, जबकि भारत और ब्राजील सतर्क हैं. अमेरिकी वित्तीय प्रणाली से दूर जाने के आर्थिक नतीजों से सावधान हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स सदस्यों को नई मुद्रा का समर्थन करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए डॉलर को बदलने की कोशिश करने वालों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है. भारत अमेरिका को सालाना 127 बिलियन डॉलर का निर्यात करता है. यह डॉलर से दूर जाने के किसी भी कदम को जोखिम भरा इकोनॉमिक फैसला होगा.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.