30% टूटा... अब 60 फीसदी उछाल के संकेत, एक्सपर्ट बोले- यह शेयर करेगा कमाल!
AajTak
धानुका एग्रीटेक ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 21.31 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जो दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 45.37 करोड़ रुपये थी, जबकि दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 21.31 प्रतिशत बढ़कर 55.04 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर बाजार में गिरावट के बीच बहुत से शेयरों में गिरावट आई है. ये शेयर अपने हाई लेवल से काफी सस्ते हो चुके हैं. इसी में से एक शेयर धनुका एग्रीटेक शेयर (Dhanuka Agritech Share) है, जो लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को लेकर 60 फीसदी की अपसाइड देखी है. हालांकि इस कंपनी के एबिटा और प्रॉफिट में काफी कमी देखी गई है, फिर भी ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर बुलिश हैं.
धानुका एग्रीटेक ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में 21.31 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जो दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 45.37 करोड़ रुपये थी, जबकि दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 21.31 प्रतिशत बढ़कर 55.04 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 10.42 फीसदी बढ़कर 445.27 करोड़ रुपये हो गई. वहीं दिसंबर 2024 तिमाही में एबिटा 18.91 प्रतिशत बढ़कर 82.57 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ शानदार
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने कहा कि कठिन कामकाजी माहौल में धानुका एग्रीटेक की 12 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ और 160 बीपीएस की एबिटा मार्जिन ग्रोथ रही है. जिसने एबिटा और नेट प्रॉफिट अनुमानों को बढ़ावा दिया है. वहीं कंपनी का पोडक्ट्स सेल भी अच्छा है. इसके अलावा, कंपनी ने दो नए ब्रांडों का अधिग्रहण भी किया गया है.
ब्रोकरेज ने दिया 2,215 रुपये का टारगेट
नुवामा ने कहा कि टेक्निकल प्लांट्स विस्तार में कुछ भी समस्याएं हैं, लेकिन हमारा मानाना है कि अन्य सेक्टर्स से होने वाले कैपिटलाइजेशन के बाद इसमें सुधार होगा. इसके वावजूद हम धानुका के ऐसेट लाइट बिजनेस मॉडल को पसंद करते हैं. नुवामा ने इस शेयर पर पर 'बाय' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर 2,215 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है, जो 60 फीसदी की तेजी का संकेत देता है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.