![Multibagger Stock: 38 का शेयर ₹800 के करीब पहुंचा ये शेयर... पांच साल में 21 गुना हो गया पैसा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f68032df9e4-20240927-275145514-16x9.jpg)
Multibagger Stock: 38 का शेयर ₹800 के करीब पहुंचा ये शेयर... पांच साल में 21 गुना हो गया पैसा
AajTak
Multibagger Metal Stock : जिंदल स्टेनलैस का शेयर बीते पांच साल में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है और इसमें पैसे लगाने वालों को 21 गुना रिटर्न मिला है.
शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन इसमें कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं. इनमें से किसी ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों की झोली भरी है, तो वहीं कुछ बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरे हैं. ऐसा ही एक कमाम का मेटल स्टॉक है Jindal Stainless का, जिसने महज पांच साल में ही अपने निवेशकों को 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कैसी रही शेयर की चाल और निवेशकों को कितना मुनाफा हुआ.
1 लाख को बनाया 21 लाख रुपये पांच साल में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक बने जिंदल स्टेनलैस का शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 797 रुपये पर जा पहुंचा. अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ ये 779.55 रुपये पर ओपन हुआ था. बीते पांच साल में इसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 2057 फीसदी का रिटर्न देते हुए मालामाल कर दिया है. 26 सितंबर 2019 को Jindal Stainless Ltd के एक शेयर की कीमत महज 38 रुपये थी, जो अब 797 रुपये पर पहुंच चुकी है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस Metal Stock में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर अब तक 21,57,000 रुपये हो गई होगी.
बीते दो सालों में शेयर बना रॉकेट Jindal Stainless Share की पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस को देखें, तो साल 2019 से साल 2021 तक ये बेहद ही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा, इसके बाद साल 2022 में इसे मामूली तेजी आनी शुरू हुई और 30 सितंबर 2022 को इसका भाव 125 रुपये तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद 2023 की शुरुआत में ही जिंदल स्टेनलैस का शेयर दौड़ लगाता हुआ नजर आने लगा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस साल की अगर बात करें, तो इस शेयर ने 848 रुपये का अपना 52 वीक का हाई लेवल छू लिया.
सालभर में ही 70% बढ़ गया शेयर का दाम बीते पांच साल में जहां निवेशकों को 2000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है, तो वहीं सालभर में Jindal Stainless Share की कीमत में 70 फीसदी का उछाल आया है. वहीं बीते पांच दिनों से इसमें तेजी का सिलसिला जारी है. शेयर में आए इस उछाल के चलते कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 65170 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
ब्रोकरेज ने मेटर स्टॉक को दिया ये टारगेट जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (Jindal Stainless Limited) भारत की प्रमुख स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनी है. न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी इस कंपनी की मजूत पकड़ है. कंपनी के स्टॉक में लगातार तेजी के चलते ब्रोकरेज भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं और नया टारगेट दे रहे हैं. ICICI Securities ने निवेशकों को ये स्टॉक खरीदने की सलाह देते हुए अनुमान जाहिर किया है कि जिंदल स्टेनलैस शेयर 955 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. वहीं ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने इसके 836 रुपये का नया टारगेट दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.