Bigg Boss के घर में बंद गधा, देखकर सलमान खान को PETA ने लिखा लेटर- बंद करो ये मनोरंजन
AajTak
PETA में पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग काम करते हैं. ये एक गैर-सरकारी संगठन यानी एनजीओ, जो समाज में जानवरों के साथ दुर्व्यवहार को खत्म करने की ओर काम कर रहा है. अब PETA की टीम ने बिग बॉस के मेकर्स और सलमान खान को आधिकारिक रूप से पत्र लिखा है.
PETA इंडिया ने सलमान खान और रियलिटी शो बिग बॉस के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वो एंटरटेनमेंट के लिए जानवरों का इस्तेमाल न करें. असल में 'बिग बॉस 18' में इस बार एक गधे को कंटेस्टेंट के रूप में लाया गया है. इसका नाम गधराज है, जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आ रहा है. वहीं सभी घरवालों को मिलकर इस गधे का ध्यान रखना है. इस बीच People for the Ethical Treatment of Animals उर्फ PETA ने शो में जानवर को रखने को लेकर आपत्ति जताई है.
PETA ने लिखा लेटर
PETA में पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग काम करते हैं. ये एक गैर-सरकारी संगठन यानी एनजीओ, जो समाज में जानवरों के साथ दुर्व्यवहार को खत्म करने की ओर काम कर रहा है. अब PETA की टीम ने बिग बॉस के मेकर्स को आधिकारिक रूप से पत्र लिखा है. बुधवार को भेजे गए इस पत्र में PETA ने बताया है कि उन्हें पब्लिक से गधे के शो में रहने को लेकर शिकायत मिल रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं. टीम ने होस्ट सलमान खान से भी आग्रह क्या है कि वो प्रोड्यूसर्स को एंटरटेनमेंट के मकसद के लिए जानवरों का इस्तेमाल करने से रोकें.
पत्र में लिखा है, 'इससे न सिर्फ जानवर पर प्रेशर खत्म होगा बल्कि दर्शकों के लिए भी ये बड़ी मिसाल होगी. हम आपसे निवेदन करते हैं कि वकील गुणरत्न सदावर्ते, जो कथित रूप से अपने गधे मैक्स को शो पर लाए हैं, उनसे भी आग्रह किया जाए कि वो गधे को PETA इंडिया को सौंप दें. हम उसे रेस्क्यू किए गए गधों के साथ सेंक्चुअरी में पनाह देंगे. इससे वकील के फैंस भी खुश हो जाएंगे.'
आगे लिखा गया है, 'बिग बॉस हंसी-मजाक का शो है, लेकिन इसमें जानवरों का इस्तेमाल करना कोई हंसी की बात नहीं है. गधे नेचुरली नर्वस जानवर होते हैं. वो और दूसरे जानवरों शो के सेट्स पर होने वाले लाइट, साउंड और शोर उनके लिए कन्फ्यूज करने और डराने वाला होता है. दर्शकों के सामने ये साफ है कि एक टीवी शो में जानवर के लिए कोई जगह नहीं है, ऐसे में वो गधे को छोटी-सी जगह में फंसा देखकर दुखी हैं.' PETA ने अपने पत्र में ये सलाह भी दी है कि गधे सामाजिक जानवर होते हैं और उनकी भलाई झुंड में रहने में है. इसमें उन दावों पर भी रिएक्शन दिया गया है कि सदावर्ते इस गधे का इस्तेमाल कर दूध से जुड़ी रिसर्च के लिए कर रहे हैं. PETA इंडिया की टीम ने साफ किया है कि गधे अपने बच्चों के लिए ही दूध का उत्पादन करते हैं. ये भी लिखा गया है कि ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस में जानवर को लाया गया है. इससे पहले शो में एक कुत्ता, एक तोता और एक मछली भी बतौर कंटेस्टेंट लाया जा चुका है. ये पत्र सलमान खान, वायकॉम 18 नेटवर्क (जो कलर्स चैनल का मालिक है) और प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया को लिखा है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.