Bharti Singh Son Name: भारती सिंह ने ये रखा है बेटे का नाम, जन्म के 2 महीने बाद किया खुलासा
AajTak
आपके फेवरेट कपल भारती और हर्ष ने अपने नन्हे बेटे का नाम लक्ष्य (Laksh) रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह ने बातों-बातों में अपने बेटे का नाम अपने सभी फैंस को बता दिया है.
फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने लिटिल प्रिंस बेटे गोला के नाम का खुलासा कर दिया है. भारती और हर्ष प्यार से अपने बेटे को गोला कहते हैं. लेकिन फैंस कपल के बेबी का रियल नाम जानने के लिए बेकरार थे. भारती और हर्ष ने अब अपने फैंस की विश पूरी कर दी है और बता दिया है कि उनके लिटिल प्रिंस का नाम क्या है.
भारती ने बताया बेटे का नाम
बिना देरी करे अब आपको बता देते हैं कि आपके फेवरेट कपल भारती और हर्ष ने अपने नन्हे बेटे का नाम लक्ष्य (Laksh) रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह ने बातों-बातों में अपने बेटे का नाम अपने सभी फैंस को बता दिया है.
भारती अपने एक वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहती हैं- उनका बेटा अपने फादर और मदर को काम करते देखने का आदी है. भारती आगे कहती हैं 'लक्ष्य' अपने जन्म से पहले से ही काम कर रहा है. भारती की इस बात से जाहिर है कि उनके बेटे का नाम लक्ष्य है.
Cyber Vaar Season 1 Review: 'आपको कोई देख रहा है', ये कोई कौन है...? साइबर वर्ल्ड के क्राइम को दिखाती है सीरीज
बेटे का चेहरा कब दिखाएंगी भारती?
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.