Best Multibagger Stock: एक साल में चार गुना हुआ पैसा, इस ट्रैवल कंपनी के स्टॉक का कमाल
AajTak
पिछले एक साल के दौरान Easy Trip Planners ने महज 100.63 रुपये से 430.35 रुपये का सफर तय किया है. इस तरह बीते एक साल के दौरान इसने करीब 327 फीसदी का रिटर्न देकर खुद को मल्टीबैगर की फेहरिस्त में शामिल किया है.
ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर (Travel & Tourism Sector) कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले बिजनेसेज में से एक रहा है. हालांकि बाद में जब कोरोना के मामले घटे तो इन सेक्टर्स ने तेजी से सुधार की राह पकड़ी. खासकर कोरोना से जुड़ी पाबंदियों के आसान होने से ट्रैवल सेक्टर को फायदा हुआ. ऐसे में इस सेक्टर की कंपनियों का स्टॉक मार्केट पर परफॉर्मेंस भी सुधरा. इनमें से कुछ ने तो ऐसा शानदार रिटर्न दिया कि मल्टीबैगर (Multibagger) की कैटेगरी में आ गईं. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) ऐसी ही कंपनियों में से एक है, जिसने बीते एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पिछले एक साल के दौरान Easy Trip Planners ने महज 100.63 रुपये से 430.35 रुपये का सफर तय किया है. इस तरह बीते एक साल के दौरान इसने करीब 327 फीसदी का रिटर्न देकर खुद को मल्टीबैगर की फेहरिस्त में शामिल किया है. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में साल भर पहले 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 21 लाख रुपये हो गई होती.
आज भी इस स्टॉक ने बीएसई (BSE) पर अच्छा परफॉर्मेंस बरकरार रखा है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 0.73 फीसदी की तेजी आई और यह 428.65 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को Easy Trip Planners के स्टॉक पर बीएसई पर अपर सर्किट लग गया था. कल यह स्टॉक 5 फीसदी की तेजी में रहा था. अभी इस कंपनी का मार्केट कैप (MCap) 9,315 करोड़ रुपये के पास पहुंच चुका है. यह अभी 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ब्रोकरेज फर्म शेयर इंडिया (Share India) के वाइस प्रेसीडेंट व रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह कहते हैं कि महामारी के दौरान ट्रैवल इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. हालांकि अब रिकवरी हा रही है, लेकिन तेल की बढ़ती कीमतें और महंगाई रिकवरी पर बुरा असर डाल रही है. चूंकि अभी होलीडेज के दिन आ रहे हैं, डिमांड बढ़ रही है और इंडस्ट्री में सुधार के संकेत दिख रहे हैं. ईजी ट्रिप प्लानर्स के साथ भी ऐसा हो रहा है और इनकी बुकिंग बढ़ी है. उन्होंने इस स्टॉक पर बुलिश रुख अपनाते हुए 480 रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद व्यक्त की.
(Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाने पर कई तरह के रिस्क होते हैं. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.