
Ben Stokes Wanindu Hasaranga Retirement: वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स तोड़ेंगे संन्यास, वानिंदु हसारंगा होंगे टेस्ट क्रिकेट से रिटायर
AajTak
क्रिकेट में खिलाड़ियों के संन्यास से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. पहली खबर इंग्लैंड से है, जहां इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए बेन स्टोक्स वनडे से अपना संन्यास तोड़ सकते हैं. दूसरी खबर श्रीलंका से है, जहां वानिंदु हसारंगा टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.
Ben Stokes Wanindu Hasaranga Retirement: वनडे वर्ल्ड कप 2023 एकदम नजदीक है. भारत की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. मगर इससे पहले ही क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों के संन्यास से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं.
एक खबर इंग्लैंड से आई है. जहां स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी टीम को दोबारा चैम्पियन बनाने लिए वनडे से अपने संन्यास का फैसला बदल सकते हैं. यानी वो संन्यास तोड़कर एक बार फिर वनडे क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं.
हसारंगा ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास
दूसरी खबर श्रीलंका से सामने आ रही है. यहां टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज रहे हसारंगा अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल हसारंगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया है कि वो वनडे और टी20 में पूरा ध्यान देना चाहते हैं. इसी कारण टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. हसारंगा ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4 विकेट लिए और 196 रन बनाए.
वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे बेन स्टोक्स!

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.