BEML Disinvestment: 1964 में शुरू हुई थी ये कंपनी, दिसंबर तक सरकार की बेचने की तैयारी!
AajTak
BEML Privatisation: सरकार का भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) में 54.03 फीसदी हिस्सा है. अगर मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर देखें को बीईएमएल में सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से लगभग 2,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. इसके लिए वित्तीय बोलियां अक्टूबर की शुरुआत में आमंत्रित की जा सकती हैं.
एक और सरकारी कंपनी बिकने वाली है. इस कंपनी का नाम से बीईएमएल (BEML) या भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, सरकार दिसंबर तिमाही में इसके निजीकरण (Privatization) के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकती है. एक अधिकारी द्वारा इस संबंध में जानकारी साझा की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में बीईएमएल की जमीन और गैर-प्रमुख संपत्तियों को अलग कर बीईएमएल लैंड एसेट्स लिमिटेड में शामिल करने को मंजूरी दी थी.
अक्टूबर की शुरुआत में बोलियां पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि बीईएमएल के हर शेयरधारक (Stockholders) को बीईएमएल लैंड एसेट्स लिमिटेड (BEML Land Assets Ltd) में हिस्सा मिलेगा और इसे अलग करने की प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि सितंबर के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में अलग होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीईएमएल की रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी.
सरकार को 2000 करोड़ रुपये मिलेंगे रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय बोलियां अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आने की संभावना है. तब तक शेयर खरीद समझौते के मसौदे को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा. बता दें सरकार का रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम बीईएमएल में 54.03 फीसदी हिस्सा है. अगर मौजूदा मार्केट प्राइस के आधार पर देखें को बीईएमएल में सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से लगभग 2,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.
सोमवार को शेयरों में रही गिरावट सरकार ने पिछले साल जनवरी में प्रबंधन नियंत्रण के साथ बीईएमएल में 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थीं. गौरतलब है कि सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन BEML के शेयर NSE पर 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1,814.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इसके भाव में 22.55 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
ये है केंद्र का विनिवेश लक्ष्य केंद्र सरकार (Central Govt) ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिए 24,544 रुपये जुटाए हैं, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक इस प्रक्रिया से 65,000 रुपये जुटाने का विनिवेश लक्ष्य (Disinvestment Target) निर्धारित किया गया है.
रेल-मेट्रो समेत इन क्षेत्रों में काम बीईएमएल लिमिटेड एशिया में हेवी अर्थ मूविंग उपकरण की अग्रणी निर्माता है और रक्षा मंत्रालय के तहत एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. यह एक मिनी रत्न श्रेणी - I सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो तीन अलग-अलग व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में संचालित होता है, जैसे खनन और निर्माण रक्षा और एयरोस्पेस और रेल और मेट्रो.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.